Get App

ये 9 स्टॉक्स निवेशकों की करायेंगे दमदार कमाई, शॉर्ट टर्म में पैसा बनाने के लिए तीन एक्सपर्ट्स ने लगाया दांव

Ambuja Cement पर प्रभुदास लीलाधर की शिल्पा राउत ने 597 रुपये के स्तर पर खरीदारी करने की राय दी। उन्होंने कहा इसमें 615 रुपये के लक्ष्य देखने को मिल सकते हैं। AB Fashion & Retail पर पृथ्वी फिनमार्ट के हरीश जुजारे ने 223 रुपये के स्तर पर खरीदारी करने की राय दी। इसमें 250 रुपये का लक्ष्य नजर आयेगा

Curated By: Sunil Guptaअपडेटेड Feb 29, 2024 पर 12:27 PM
ये 9 स्टॉक्स निवेशकों की करायेंगे दमदार कमाई, शॉर्ट टर्म में पैसा बनाने के लिए तीन एक्सपर्ट्स ने लगाया दांव
Asian Paints पर 5Paisa.com के रुचित जैन ने 2812 रुपये के लेवल पर 2880 रुपये के लक्ष्य के लिए खरीदारी करने की सलाह दी

सीएनबीसी-आवाज़ के खिलाड़ी नंबर 1 में इस हफ्ते 3 खिलाड़ी मुकाबले के लिए तैयार है। इस हफ्ते प्रभुदास लीलाधर की शिल्पा राउत, पृथ्वी फिनमार्ट के हरीश जुजारे और 5Paisa.com के रुचित जैन के बीच मुकाबला है। इसमें कोई भी जीते लेकिन निवेशक और ट्रेडर्स चाहें तो अपनी सूझबूझ से दांव लगाकर पैसा कमा सकते हैं। तीसरे कोराबारी दिन की समाप्ति पर शिल्पा राउत के सुझाये स्टॉक्स ने 0.41% का निगेटिव रिटर्न दिया। तीसरे कोराबारी दिन की समाप्ति पर हरीश जुजारे के सुझाये स्टॉक्स ने 5.98% का निगेटिव रिटर्न दिया। तीसरे कोराबारी दिन की समाप्ति पर रुचित जैन के सुझाये स्टॉक्स ने 4.61% का रिटर्न दिया।

Share Market News: एक्सपर्ट्स के आज के सुझाये हुए कमाई वाले स्टॉक्स

प्रभुदास लीलाधर की शिल्पा राउत का कमाईवाला स्टॉकः BUY Ambuja Cement

शिल्पा राउत ने इसमें 597 रुपये के स्तर पर खरीदारी करने की राय दी। उनका कहना है कि इसमें 615 रुपये का लक्ष्य देखने को मिल सकते हैं। हालांकि उन्होंने इसमें 575 रुपये के स्तर पर स्टॉपलॉस लगाने की सलाह भी दी।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें