EPACK Durable IPO Listing: रूम एसी और इसके पार्ट्स बनाने वाली ईपैक ड्यूरेबल (EPACK Durable) के शेयरों की आज घरेलू मार्केट में फीकी एंट्री हुई। इसके आईपीओ को निवेशकों का अच्छा रिस्पांस मिला था और ओवरऑल 16 गुना से अधिक सब्सक्राइब हुआ था। आईपीओ के तहत 230 रुपये के भाव पर शेयर जारी हुए हैं। आज BSE पर इसकी
रुपये 225.00 और NSE पर 221.00 रुपये के भाव पर एंट्री हुई है यानी कि आईपीओ निवेशकों को कोई लिस्टिंग गेन नहीं मिला। इसके शेयर करीब 2 फीसदी डिस्काउंट पर लिस्ट हुए हैं। लिस्टिंग के बाद शेयर और नीचे आए। दिन के आखिरी में BSE पर यह 207.70 रुपये (EPACK Durable Share Price) पर आ गया यानी कि आईपीओ निवेशक अब करीब 10 फीसदी घाटे में हैं।
EPACK Durable IPO को मिला था तगड़ा रिस्पांस
इस आईपीओ के तहत 400 करोड़ रुपये के नए शेयर जारी हुए हैं। इसके अलावा 10 रुपये की फेस वैल्यू वाले 240.05 करोड़ रुपये के 1,04,37,047 शेयरों की ऑफर फॉर सेल विंडो के तहत शेयरों की बिक्री हुई है। ऑफर फॉर सेल का पैसा तो शेयर बेचने वाले शेयरहोल्डर्स को मिलेगा। वहीं नए शेयरों के जरिए जुटाए गए पैसों का इस्तेमाल कंपनी मैनुफैक्चरिंग फैसिलिटीज के विस्तार और सेट अप, कर्ज चुकाने और आम कॉरपोरेट उद्देश्यों में करेगी।
रूम एसी और इसके पार्ट्स बनाने वाली ईपैक ड्यूरेबल के देहरादून में चार प्रोडक्शन फैसिलिटीज हैं। इसके अलावा एक मैनुफैक्चरिंग फैसिलिटी राजस्थान के भिवाड़ी में है। कंपनी के वित्तीय सेहत की बात करें तो यह लगातार मजबूत हुई है। वित्त वर्ष 2021 में इसे 7.80 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा हुआ था जो अगले वित्त वर्ष 2022 में बढ़कर 17.43 करोड़ रुपये और वित्त वर्ष 2023 में 31.97 करोड़ रुपये पर पहुंच गया।
इस दौरान रेवेन्यू भी सालाना करीब 44 फीसदी की चक्रवृद्धि दर (CAGR) से बढ़कर वित्त वर्ष 2023 में 1540.25 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। अब इस वित्त वर्ष की बात करें तो पहली छमाही अप्रैल-सितंबर 2023 में कंपनी को 2.65 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा और 616.32 करोड़ रुपये का रेवेन्यू हासिल हुआ था।