Entero Healthcare IPO Listing: हेल्थकेयर प्रोडक्ट्स डिस्ट्रीब्यूटर एंटेरो हेल्थकेयर (Entero Healthcare) के शेयरों की आज घरेलू मार्केट में शानदार एंट्री हुई। इसके आईपीओ को मिला-जुला रिस्पांस मिला था और हर कैटेगरी के निवेशकों के लिए आरक्षित हिस्सा पूरा भर नहीं पाया था। ओवरऑल यह करीब डेढ़ गुना सब्सक्राइब हुआ था। आईपीओ के तहत 1258 रुपये के भाव पर शेयर जारी हुए हैं। आज BSE पर इसकी 1245.00 रुपये और NSE पर 1,228.70 रुपये के भाव पर एंट्री हुई है यानी कि आईपीओ निवेशकों को लिस्टिंग गेन तो नहीं मिला लेकिन बल्कि 2 फीसदी से अधिक घाटा ही हो गया।