Get App

शेयर बाजार का कमाई वाला खेल, कोई भी जीते पैसा बनेगा आपका

विकास ने कहा कि NMDC स्टॉक में 179 के स्तर पर खरीदारी करें इसमें 202 का लक्ष्य देखने को मिलेगा

MoneyControl Newsअपडेटेड Jun 21, 2021 पर 2:26 PM
शेयर बाजार का कमाई वाला खेल, कोई भी जीते पैसा बनेगा आपका

नए हफ्ते की शुरुआत के साथ ही नए खिलाड़ी मुकाबले के लिए तैयार हैं। इस हफ्ते Nirmal Bang के विकास सालुंखे, Derivative Trading Research के कुणाल शाह और NAV Investment के आशीष बहेती के बीच मुकाबला हो रहा है। इन तीनों के बीच कमाई के खेल में सुझाये गये स्टॉक्स से निवेशकों को अच्छा मुनाफा कमाने मिल सकता है।

क्या हैं खेल के नियम

ये शेयर मार्केट का रियल शो है इसमें रियल मनी का इस्तेमाल होगा। इस शो में तीन एनालिस्ट होंगे। हर एनालिस्ट खरीदने या बेचने की तीन-तीन कॉल्स देंगे। एक समय में 3 कॉल्स ही ओपन रहेंगी। एनालिस्ट दिन में दो बार अपनी कॉल्स बदल सकते हैं। उनकी कॉल्स पर Target और Stoploss में 3 पर 1 का रेश्यो होगा।

इस गेम के तहत हर सोमवार को 11 बजे पहली बार कॉल्स दी जाएंगी। इसके अलावा मंगलवार से कभी भी कॉल्स दे सकते हैं। बाजार बंद होने के समय रिटर्न दिखाया जाएगा। शुक्रवार को 3.30 PM के बाद विनर की घोषणा की जायेगी। इस गेम में 10 से कम का शेयर नहीं लिया जाएगा और कैश सेगमेंट के शेयर में बिकवाली की कॉल नहीं दी जाएगी।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें