नए हफ्ते की शुरुआत के साथ ही नए खिलाड़ी मुकाबले के लिए तैयार हैं। इस हफ्ते Nirmal Bang के विकास सालुंखे, Derivative Trading Research के कुणाल शाह और NAV Investment के आशीष बहेती के बीच मुकाबला हो रहा है। इन तीनों के बीच कमाई के खेल में सुझाये गये स्टॉक्स से निवेशकों को अच्छा मुनाफा कमाने मिल सकता है।