Docmode Health Tech IPO Listing: पहले ही दिन पैसे डबल, 140% प्रीमियम पर शेयरों का सफर शुरू

Docmode Health Tech IPO Listing: ऑनलाइन और ऑफलाइन, दोनों तरीकों से हेल्थ सेक्टर में टीचिंग सर्विसेज देने वाली डॉकमेड हेल्थ टेक्नोलॉजीज के शेयरों की आज NSE SME पर शानदार एंट्री हुई। खुदरा निवेशकों के दम पर इसके आईपीओ को निवेशकों का जबरदस्त रिस्पांस मिला था और ओवरऑल 215 गुना से अधिक सब्सक्राइब हुआ था। इस इश्यू के तहत सिर्फ नए शेयर जारी हुए हैं। चेक करें कंपनी की कारोबारी सेहत

अपडेटेड Feb 02, 2024 पर 4:21 PM
Story continues below Advertisement
Docmode Health Tech IPO Listing: डॉकमोड हेल्थ टेक्नोलॉजीज ऑनलाइन और ऑफलाइन तरीके से दुनिया भर में हेल्थ सेक्टर के प्रोफेशनल्स और लर्नर्स को इंटीग्रेटेड लर्निंग सॉल्यूशंस मुहैया कराती है। आज इसके शेयरों की लिस्टिंग हुई है।
     
     
    live
    Volume
    Todays L/H
    Details

    Docmode Health Tech IPO Listing: ऑनलाइन और ऑफलाइन, दोनों तरीकों से हेल्थ सेक्टर में टीचिंग सर्विसेज देने वाली डॉकमेड हेल्थ टेक्नोलॉजीज के शेयरों की आज NSE SME पर शानदार एंट्री हुई। खुदरा निवेशकों के दम पर इसके आईपीओ को निवेशकों का जबरदस्त रिस्पांस मिला था और ओवरऑल 215 गुना से अधिक सब्सक्राइब हुआ था। आईपीओ के तहत 79 रुपये के भाव पर शेयर जारी हुए हैं। आज NSE SME पर 190.25 रुपये के भाव पर एंट्री हुई है यानी कि आईपीओ निवेशकों को 140 फीसदी से अधिक लिस्टिंग गेन (Docmode Health Tech Listing Gain) मिला। हालांकि लिस्टिंग के बाद मुनाफावसूली के चलते शेयर टूट गए। फिसलकर यह 180.75 रुपये (Docmode Health Tech Share Price) के लोअर सर्किट पर आ गया और इसी पर बंद भी हुआ यानी कि पहले दिन आईपीओ निवेशक 129 फीसदी मुनाफे में हैं।

    DelaPlex IPO Listing: धांसू एंट्री के बाद मुनाफावसूली, फिर लोअर सर्किट से शेयरों की शानदार वापसी

    Docmode Health Tech IPO को मिला था तगड़ा रिस्पांस


    डॉकमोड हेल्थ टेक का 6.71 करोड़ रुपये का आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए 25-30 जनवरी तक खुला था। खुदरा निवेशकों के दम पर इस आईपीओ को निवेशकों का शानदार रिस्पांस मिला था और ओवरऑल 215.24 गुना सब्सक्राइब हुआ था। खुदरा निवेशकों के लिए आरक्षित आधा हिस्सा 230.38 गुना भरा था। इस आईपीओ के तहत 10 रुपये की फेस वैल्यू वाले 8,49,600 नए शेयर जारी हुए हैं। इन शेयरों के जरिए जुटाए गए पैसों का इस्तेमाल आईटी इंफ्रा और ऑपरेटिंग सिस्टम की खरीदारी समेत वर्किंग कैपिटल की बढ़ी हुई जरूरतों और आम कॉरपोरेट उद्देश्यों में करेगी।

    Fonebox Retail IPO Listing: एपल-वीवो के स्मार्टफोन रिटेलर की धांसू लिस्टिंग, पहले ही दिन तीन गुना बढ़ा पैसा

    Docmode Health Tech के बारे में

    वर्ष 2017 में बनी डॉकमोड हेल्थ टेक्नोलॉजीज ऑनलाइन और ऑफलाइन तरीके से दुनिया भर में हेल्थ सेक्टर के प्रोफेशनल्स और लर्नर्स को इंटीग्रेटेड लर्निंग सॉल्यूशंस मुहैया कराती है। कंपनी के वित्तीय सेहत की बात करें तो यह लगातार मजबूत हुई है। वित्त वर्ष 2021 में इसे 55.33 लाख रुपये का शुद्ध मुनाफा हुआ था जो अगले वित्त वर्ष 2022 में बढ़कर 92.20 लाख रुपये और फिर वित्त वर्ष 2023 में 1.95 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। इस दौरान रेवेन्यू भी सालाना 115 फीसदी से अधिक की चक्रवृद्धि दर (CAGR) से बढ़कर वित्त वर्ष 2023 में 32.97 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। अब इस वित्त वर्ष की बात करें तो पहली छमाही अप्रैल-सितंबर 2023 में कंपनी को 1.36 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा और 23.67 करोड़ रुपये का रेवेन्यू हासिल हुआ था।

    Moneycontrol News

    Moneycontrol News

    First Published: Feb 02, 2024 10:19 AM

    हिंदी में शेयर बाजारस्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंसऔर अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।