Dividend Stocks: सरकारी तेल कंपनी ऑयल इंडिया (Oil India) के शेयरों में आपने पैसे लगाए हैं तो इस वित्त वर्ष दूसरी बार अंतरिम डिविडेंड के रूप में एक्स्ट्रा मुनाफा मिल सकता है। हालांकि अभी इस पर कोई फैसला नहीं हुआ है और इसे लेकर बोर्ड की बैठक अगले महीने 8 मार्च 2024 को होगी। कंपनी ने यह जानकारी एक्सचेंज फाइलिंग मं दी है। शेयरों की बात करें तो बुधवार को BSE पर यह 1.36 फीसदी की गिरावट के साथ 567.30 रुपये के भाव पर बंद हुआ था। हालांकि इस साल 2024 में अब तक यह करीब 50 फीसदी मजबूत हुआ है जबकि महज 8 महीने में इसने निवेश ढाई गुना से अधिक बढ़ाया है।
Q3 में Oil India को रिकॉर्ड मुनाफा
ऑयल इंडिया के लिए दिसंबर 2023 तिमाही बहुत शानदार रही और इसमें इसे रिकॉर्ड नेट प्रॉफिट हासिल हुआ। तेल और नेचुरल गैस की कीमतों में उछाल के दम पर इसे 1746.10 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा मिला। दिसंबर 2022 तिमाही में कंपनी को ₹1,244.90 करोड़ का मुनाफा हासिल हुआ था। ऑयल इंडिया को दिसंबर 2023 तिमाही में कच्चे तेल हर बैरल पर 88.33 डॉलर की कमाई हुई। दिसंबर 2022 तिमाही में यह आंकड़ा 78.59 डॉलर पर था। वहीं नेचुरल गैस की बात करें इसका इस्तेमाल बिजली, खाद बनाने और सीएनजी के तौर पर इस्तेमाल होता है और इसके भाव 40 फीसदी से अधिक उछले।
एक साल में कैसी रही शेयरों की चाल
ऑयल इंडिया के शेयरों की बात करें तो इसने निवेशकों को काफी अच्छा रिटर्न दिया है। पिछले साल 26 जून 2023 को यह एक साल के निचले स्तर 240.65 रुपये पर था। इसके बाद 8 महीने में ही यह करीब 162 फीसदी उछलकर पिछले कारोबारी हफ्ते 20 फरवरी 2024 को यह 630 रुपये पर पहुंच गया। ऑयल इंडिया के शेयरों के लिए यह रिकॉर्ड हाई है। इस प्रकार महज 8 महीने में इसने निवेशकों के पैसों को ढाई गुना से अधिक बढ़ा दिया।
डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।