Deem Roll Tech IPO Listing: रोल बनाने वाली कंपनी डीम रोल टेक (Deem Roll Tech) के शेयरों की आज NSE के SME प्लेटफॉर्म पर शानदार एंट्री हुई। इसका आईपीओ ओवरऑल 256 गुना से अधिक सब्सक्राइब हुआ था। आईपीओ के तहत 129 रुपये के भाव पर शेयर जारी हुए हैं। आज NSE SME पर इसकी 200 रुपये के भाव पर एंट्री हुई है यानी कि आईपीओ निवेशकों को 55 फीसदी लिस्टिंग गेन (Deem Roll Tech Listing Gain) मिला। हालांकि लिस्टिंग के बाद मुनाफावसूली के चलते शेयर फिसल गए। फिसलकर यह 190 रुपये (Deem Roll Tech Share Price) तक आ गया। हालांकि फिर खरीदारी बढ़ी और यह 210.00 रुपये के अपर सर्किट पर पहुंच गए। इसी लेवल पर यह बंद भी हुआ है यानी कि पहले दिन आईपीओ निवेशक करीब 63 फीसदी मुनाफे में हैं।
Deem Roll Tech IPO को मिला था तगड़ा रिस्पांस
डीम रोल टेक का 29.26 करोड़ रुपये का आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए 20-22 फरवरी तक खुला था। इस आईपीओ को निवेशकों का शानदार रिस्पांस मिला था और ओवरऑल यह 256.55 गुना सब्सक्राइब हुआ था। इसमें खुदरा निवेशकों के लिए आरक्षित आधा हिस्सा 180.50 गुना भरा था। इस आईपीओ के तहत 10 रुपये की फेस वैल्यू वाले 22.68 लाख नए शेयर जारी हुए हैं। नए शेयरों के जरिए जुटाए गए पैसों का इस्तेमाल गुजरात के मेहसाणा में स्थिर मैनुफैक्चरिंग फैसिलिटी के विस्तार, वर्किंग कैपिटल की जरूरतों को पूरा करने और आम कॉरपोरेट उद्देश्यों में होगा।
मई 2003 में बनी डीम रोल टेक स्टील और अलॉय रोल बनाती है जिसे अमेरिका, जर्मनी, सऊदी अरब, नेपाल और बांग्लादेश समेत 10 से अधिक देशों को निर्यात किया जाता है। सितंबर 2023 तक के आंकड़ों के मुताबिक इसके 340 से अधिक घरेलू ग्राहक और 30 एक्सपोर्ट कस्टमर्स हैं। इसके तीन मैनुफैक्चरिंग यूनिट्स हैं जिसमें से एक गुजरात के मेहसाणा में है, दूसरा पश्चिम बंगाल के दादपुर, हुगली में है और तीसरा गुजरात के अहमदाबाद में है। यह कंपनी सात प्रकार के रोल तैयार करती है।
कंपनी के वित्तीय सेहत की बात करें तो यह लगातार मजबूत हुई है। वित्त वर्ष 2021 में इसे 2.98 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा हुआ था जो अगले वित्त वर्ष 2022 में यह बढ़कर 4.10 करोड़ और फिर वित्त वर्ष 2023 में उछलकर 6.92 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। इस दौरान कंपनी का रेवेन्यू सालाना 27 फीसदी से अधिक चक्रवृद्धि दर (CAGR) से उछलकर 104.49 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। चालू वित्त वर्ष 2023-24 की बात करें तो पहली छमाही अप्रैल-सितंबर 2023 में कंपनी को 3.72 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा और 50.28 करोड़ रुपये का रेवेन्यू हासिल हो चुका है।