Dealing Room Check: डीलर्स ने आज दो शेयरों में कराई बंपर बाईंग, जानें स्टॉक्स के नाम

GNFC पर डीलिंग रूम्स के सूत्रों के हवाले से सीएनबीसी-आवाज़ के यतिन मोता ने कहा कि आज डीलर्स ने इस स्टॉक में बुलिश राय दी है। डीलर्स ने कहा कि उनकी इसमें BTST रणनीति अपनाने यानी कि आज खरीदने कल बेचने की सलाह दी है। डीलर्स के मुताबिक इस शेयर के 685-700 रुपये के लेवल तक जाने की उम्मीद है।

अपडेटेड Feb 19, 2024 पर 5:19 PM
Story continues below Advertisement
BEL पर दूसरे स्टॉक के रूप में डीलर्स ने बुलिश राय दी। डीलर्स की शेयर में पोजीशनल खरीदारी की राय है। डीलर्स के मुताबिक इस स्टॉक में 200-210 रुपये का लक्ष्य संभव है
     
     
    live
    Volume
    Todays L/H
    Details

    Dealing Room Check: बाजार में बुल्स का जोश HIGH नजर आया। निफ्टी ने आज ALL TIME HIGH लेवल हिट किया। इंडेक्स 100 अंकों की तेजी के साथ 22150 के पार निकल गया। बैंक निफ्टी में भी 200 अंकों की तेजी देखने को मिली। मिडकैप इंडेक्स में जोरदार आउटपरफॉर्मेंस देखने को मिला। निफ्टी फार्मा इंडेक्स LIFE TIME HIGH पर पहुंचा। ग्रेन्यूल्स, बायोकॉन और लॉरस लैब 2% चढ़े। सरकारी कंपनियों और FMCG शेयरों में भी रौनक देखने को मिली। वहीं रियल्टी शेयरों में मुनाफावसूली नजर आई। Polylactic Acid कारोबार में एंट्री की तैयारी कर रही बलराम चीनी की मिठास बढ़ी। ये शेयर 4% से ज्यादा के उछाल के साथ वायदा का टॉप गेनर बना। वहीं आज डीलर्स ने डीलिंग रूम्स में दो स्टॉक में सबसे ज्यादा एक्शन देखने को मिला। डीलर्स ने आज जीएनएफसी और बीईएल के शेयर में खरीदारी करने की राय अपने क्लाइंट्स को दी।

    GNFC

    सीएनबीसी-आवाज़ के यतिन मोता ने डीलिंग रूम्स के सूत्रों के हवाले से कहा कि आज डीलर्स ने जीएनएफसी के शेयर में खरीदारी करने की राय अपने क्लाइंट्स को दी है। डीलर्स की इसमें BTST रणनीति अपनाने यानी कि आज खरीदने कल बेचने की सलाह दी है। डीलर्स के मुताबिक इस शेयर के 685-700 रुपये के लेवल तक जाने की उम्मीद है। डीलर्स के मुताबिक इसमें OI 3% बढ़ा है। जबकि घरेलू फंड्स की तरफ से शेयर में खरीदारी होती हुई दिखाई दी है।

    Polycab का सस्ता ऑप्शन देगा तगड़ा मुनाफा, NAV Investment के 3 एफएंडओ कॉल्स करायेंगे मोटी कमाई


    BEL

    दूसरे स्टॉक के रूप में डीलर्स ने इस इंजीनियरिंग शेयर में बुलिश राय दी। यतिन मोता ने कहा कि डीलर्स ने बीईएल के शेयर में खरीदारी की राय दी है। डीलर्स की शेयर में पोजीशनल खरीदारी की राय है। डीलर्स के मुताबिक इस स्टॉक में 200-210 रुपये का लक्ष्य संभव है। इसमें HNIs की तरफ बड़ी खरीदारी होती हुई दिखाई दी है।

    डिस्क्लेमर: (यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।)

     

     

     

    Yatin Mota

    Yatin Mota

    First Published: Feb 19, 2024 5:19 PM

    हिंदी में शेयर बाजारस्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंसऔर अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।