Credit Cards

D-Street Buzz:Metal शेयरों ने बाजार को दिया जोरदार सपोर्ट, जानिए यहां से आगे कैसी रह सकती हैं इनकी चाल

अब तक सबसे कम समय में निफ्टी ने 1,000 अंकों का उछाल हासिल किया है। वहीं सेंसेक्स भी पहली बार 57,500 के पार बंद हुआ है.

अपडेटेड Apr 11, 2023 पर 6:44 PM
Story continues below Advertisement

बाजार के लिए आज का दिन मंगल रहा। बाजार में दूसरे दिन रिकॉर्ड तेजी देखने को मिली और निफ्टी 17100 के ऊपर बंद होने में कामयाब रहा। आज के कारोबार में मिड और स्मॉलकैप शेयरो में अच्छी बढ़त देखने को मिली। 19 सत्रों में निफ्टी 16,000 से 17,000 का स्तर पार किया । अब तक सबसे कम समय में निफ्टी ने 1,000 अंकों का उछाल हासिल किया है। वहीं सेंसेक्स भी पहली बार 57,500 के पार बंद हुआ है।

Small-Midcap Mantra: नए लिस्ट हुए इस स्पेशियलिटी केमिकल स्टॉक में अभी और 19% की तेजी मुमकिन, क्या है आपके पास

Way2Wealth Research की एक रिपोर्ट के मुताबिक Way2Wealth Research जैसे मोमेंट इंडीकेटर  78 के लेवल तक का शॉर्म मूव दिखाया है ओर stochastic oscillator एक बार फिर 97 की तरफ बढ़ रहा है जो एक ओवरबॉट स्थिति की ओर संकेत कर रहा है। अब तक आ चुकी तेजी को देखते हुए लगता है कि आगे हमें कुछ मुनाफा वसूली देखने को मिल सकती है। वहीं, दूसरी तरफ अगर निफ्टी 17,000 के पार जाता है तो फिर इसमें हमें और तेजी आती दिखेगी।


बाजार की आज की तेजी में metal और PSU banks का खास योगदान रहा। metal index में 1 फीसदी से ज्यादा की बढ़त देखने को मिली। NALCO,Tata Steel,MOIL, Hindalco Industries, Vedanta और Coal India टॉप गेनर रहे।

Ami Organics IPO: इश्यू खुलने से पहले GMP में जबरदस्त तेजी, 1 सितंबर को खुलेगा इश्यू

Kotak Securities के श्रीकांत चौहान का कहना है कि आगे बाजार में उतार-चढ़ाव  देखने को मिलेगा। उन्होंने आगे कहा कि मेटल शेयरों में खरीदारी के मौके हैं। मेटल शेयर इस समय अच्छे लेवल पर मिल रहे हैं। Jackson Hole इवेंट के बाद इनमें नई खरीदारी देखने को मिलेगी।

एनालिस्ट का मानना है कि  Q1FY22 के मजबूत नतीजों में Metals,cement और oil-gas जैसे साइक्लिकल  सेक्टरों का सबसे अहम योगदान रहा। इन सेक्टरों के साथ ही आगे हमें  IT, BFSI और pharma में और तेजी देखने को मिलेगी। इकोनॉमिक गतिविधियों में आ रही तेजी ओर और टीकाकरण के मोर्चे पर हो रही प्रगति के चलते आगे हमें इनमें और तेजी आती दिखेगी।

Motilal Oswal ने अपनी एक रिपोर्ट में कहा है कि FY22 की अर्निंग ग्रोथ में metals और BFSI सेक्टर का सबसे ज्यादा योगदान देखने को मिलेगा।

सोशल मीडिया अपडेट्स के लिए हमें Facebook (https://www.facebook.com/moneycontrolhindi/) और Twitter (https://twitter.com/MoneycontrolH) पर फॉलो करें.

हिंदी में शेयर बाजारस्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंसऔर अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।