Get App

Crypto prices today: बिटकॉइन एक बार फिर 30,000 डॉलर के नीचे, जानिए दूसरी क्रिप्टो करेंसीस की कैसी है चाल

Ether में शनिवार को 4 फीसदी की गिरावट देखने को मिली है और यह 1,758.84 डॉलर के स्तर पर नजर आ रहा है

MoneyControl Newsअपडेटेड Jun 04, 2022 पर 10:55 AM
Crypto prices today: बिटकॉइन एक बार फिर 30,000 डॉलर के नीचे, जानिए दूसरी क्रिप्टो करेंसीस की कैसी है चाल
Shiba Inu 4 फीसदी टूटकर 0.00001069 डॉलर पर है। वहीं Solana 12 फीसदी की भारी गिरावट के साथ 36.33 डॉलर पर है

क्रिप्टोकरेंसी मार्केट में कमजोरी देखने को मिल रही है। बिटकॉइन पिछले कुछ कारोबारी सत्रों से 31,000 डॉलर के ऊपर ट्रेड करने के बाद एक बार फिर 30000 डॉलर के नीचे चला गया है। दुनिया के सबसे बड़े और सबसे लोकप्रिय क्रिप्टोकरेंसी बिटकॉइन में पिछले 24 घंटे के दौरान 3 फीसदी की गिरावट आई है और यह शनिवार यानी आज सुबह 8 बजे के आसपास 29,623.79 डॉलर पर नजर आ रहा था।

गौरतलब है कि बिटकॉइन में इस साल अब तक 35 फीसदी से ज्यादा की गिरावट देखने को मिली है और यह पिछले साल के $69,000 के अपने पीक से काफी नीचे कारोबार कर रहा है। ग्लोबल क्रिप्टोकरेंसी मार्केट का कैपिटलाइजेशन आज 1.27 लाख करोड़ डॉलर पर नजर आ रहा है। इसमें पिछले 24 घंटों में 3.8 फीसदी की गिरावट आई है।

दूसरी क्रिप्टोकरेंसी पर नजर डालें तो Ether में शनिवार को 4 फीसदी की गिरावट देखने को मिली है और यह 1,758.84 डॉलर के स्तर पर नजर आ रहा है। इसी तरह Dogecoin 2.8 फीसदी की गिरावट के साथ 0.080677 डॉलर के स्तर पर नजर आ रहा है। Shiba Inu 4 फीसदी टूटकर 0.00001069 डॉलर पर है। वहीं Solana 12 फीसदी की भारी गिरावट के साथ 36.33 डॉलर पर है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें