Crypto prices today: बिटकॉइन एक बार फिर 30,000 डॉलर के नीचे, जानिए दूसरी क्रिप्टो करेंसीस की कैसी है चाल

Ether में शनिवार को 4 फीसदी की गिरावट देखने को मिली है और यह 1,758.84 डॉलर के स्तर पर नजर आ रहा है

अपडेटेड Jun 04, 2022 पर 10:55 AM
Story continues below Advertisement
Shiba Inu 4 फीसदी टूटकर 0.00001069 डॉलर पर है। वहीं Solana 12 फीसदी की भारी गिरावट के साथ 36.33 डॉलर पर है

क्रिप्टोकरेंसी मार्केट में कमजोरी देखने को मिल रही है। बिटकॉइन पिछले कुछ कारोबारी सत्रों से 31,000 डॉलर के ऊपर ट्रेड करने के बाद एक बार फिर 30000 डॉलर के नीचे चला गया है। दुनिया के सबसे बड़े और सबसे लोकप्रिय क्रिप्टोकरेंसी बिटकॉइन में पिछले 24 घंटे के दौरान 3 फीसदी की गिरावट आई है और यह शनिवार यानी आज सुबह 8 बजे के आसपास 29,623.79 डॉलर पर नजर आ रहा था।

गौरतलब है कि बिटकॉइन में इस साल अब तक 35 फीसदी से ज्यादा की गिरावट देखने को मिली है और यह पिछले साल के $69,000 के अपने पीक से काफी नीचे कारोबार कर रहा है। ग्लोबल क्रिप्टोकरेंसी मार्केट का कैपिटलाइजेशन आज 1.27 लाख करोड़ डॉलर पर नजर आ रहा है। इसमें पिछले 24 घंटों में 3.8 फीसदी की गिरावट आई है।

दूसरी क्रिप्टोकरेंसी पर नजर डालें तो Ether में शनिवार को 4 फीसदी की गिरावट देखने को मिली है और यह 1,758.84 डॉलर के स्तर पर नजर आ रहा है। इसी तरह Dogecoin 2.8 फीसदी की गिरावट के साथ 0.080677 डॉलर के स्तर पर नजर आ रहा है। Shiba Inu 4 फीसदी टूटकर 0.00001069 डॉलर पर है। वहीं Solana 12 फीसदी की भारी गिरावट के साथ 36.33 डॉलर पर है।


Global market:ग्लोबल मार्केट में गिरावट, मजबूत रोजगार आंकड़ों के बाद यूएस यील्ड बढ़ी

इस बीच फेडरल ट्रेड कमिशन (FTC) शुक्रवार को आई अपनी रिपोर्ट में कहा है कि 2021 से अब तक 46,000 से ज्यादा लोगों ने क्रिप्टोकरेंसी से जुड़ी जालसाजी में 1 अरब डॉलर से ज्यादा का नुकसान उठाया है। FTC की इस रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि इस तरह की जालसाजी के शिकार बने आधे से ज्यादा लोग सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर आने वाले विज्ञापनों और मैसेजों के जरिए फंसाए गए हैं।

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: Jun 04, 2022 10:55 AM

हिंदी में शेयर बाजारस्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंसऔर अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।