Tata Motors Share Price: ब्रोकरेज CLSA ने टाटा मोटर्स के शेयर की रेटिंग को 'बाय' से घटाकर 'आउटपरफॉर्म' कर दिया है। इसकी वजह शेयर में हाल ही में आए तेज उछाल को बताया गया है। हालांकि CLSA का यह भी कहना है कि शेयर में 11% की तेजी आ सकती है। इस डेवलपमेंट का असर टाटा मोटर्स के शेयर की कीमत पर भी देखने को मिला। 29 फरवरी को सुबह टाटा मोटर्स का शेयर मामूली बढ़त के साथ बीएसई पर 959 रुपये पर खुला। कुछ ही देर में यह पिछले बंद भाव से करीब 1.5 प्रतिशत नीचे आया और 943.20 रुपये के लो को छू गया।
कारोबार खत्म होने पर शेयर 0.44 प्रतिशत की गिरावट के साथ 953.50 रुपये पर सेटल हुआ। टाटा मोटर्स के शेयर के लिए 52 सप्ताह का उच्च स्तर 976.30 रुपये और निचला स्तर 400.40 रुपये है। शेयर के लिए अपर प्राइस बैंड 10 प्रतिशत की बढ़त के साथ 1,053.50 रुपये और लोअर प्राइस बैंड 10 प्रतिशत की गिरावट के साथ 862 रुपये है।
Tata Motors के लिए कितना टारगेट प्राइस किया सेट
Tata Motors के शेयरों में पिछले महीने 18 प्रतिशत से अधिक की वृद्धि हुई और इस बीच शेयर ने नए हाई देखे। स्टॉक की मजबूत गति, मजबूत वृद्धि की उम्मीदों और इसके अच्छे तिमाही प्रदर्शन से प्रेरित है। ब्रोकरेज, टाटा मोटर्स की विकास संभावनाओं को लेकर काफी हद तक बुलिश है और इसलिए उसने लगभग 11 प्रतिशत की तेजी की संभावना देखते हुए स्टॉक के लिए 1,061 रुपये का टारगेट प्राइस सेट किया है।
CLSA टाटा मोटर्स की जगुआर लैंड रोवर की तेज वॉल्यूम ग्रोथ से काफी प्रभावित है। CLSA को जेएलआर के यूके, यूरोपीय संघ और चीन के वॉल्यूम में सालाना आधार पर क्रमश: 43 प्रतिशत, 12 प्रतिशत और 38 प्रतिशत की बढ़ोतरी का अनुमान है। टाटा मोटर्स, टाटा ग्रुप की कंपनी है।
Disclaimer: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।