CLSA ने घटाई Tata Motors Share की रेटिंग, कीमत लुढ़की

Tata Motors Share Price: टाटा मोटर्स का मार्केट कैप बीएसई पर 3,13,498 करोड़ रुपये है। दिसंबर 2023 के आखिर तक कंपनी में प्रमोटर्स की हिस्सेदारी 46.37 प्रतिशत और पब्लिक की 53.63 प्रतिशत थी। दिसंबर 2023 तिमाही में टाटा मोटर्स का कंसोलिडेटेड शुद्ध मुनाफा 137.5 प्रतिशत बढ़कर 7,025.11 करोड़ रुपये हो गया। ऑपरेशंस से कुल रेवेन्यू 25 प्रतिशत बढ़कर 110,577 करोड़ रुपये दर्ज किया गया

अपडेटेड Feb 29, 2024 पर 3:41 PM
Story continues below Advertisement
टाटा मोटर्स के शेयरों में पिछले महीने 18 प्रतिशत से अधिक की वृद्धि हुई।

Tata Motors Share Price: ब्रोकरेज CLSA ने टाटा मोटर्स के शेयर की रेटिंग को 'बाय' से घटाकर 'आउटपरफॉर्म' कर दिया है। इसकी वजह शेयर में हाल ही में आए तेज उछाल को बताया गया है। हालांकि CLSA का यह भी कहना है कि शेयर में 11% की तेजी आ सकती है। इस डेवलपमेंट का असर टाटा मोटर्स के शेयर की कीमत पर भी देखने को मिला। 29 फरवरी को सुबह टाटा मोटर्स का शेयर मामूली बढ़त के साथ बीएसई पर 959 रुपये पर खुला। कुछ ही देर में यह पिछले बंद भाव से करीब 1.5 प्रतिशत नीचे आया और 943.20 रुपये के लो को छू गया।

कारोबार खत्म होने पर शेयर 0.44 प्रतिशत की गिरावट के साथ 953.50 रुपये पर सेटल हुआ। टाटा मोटर्स के शेयर के लिए 52 सप्ताह का उच्च स्तर 976.30 रुपये और निचला स्तर 400.40 रुपये है। शेयर के लिए अपर प्राइस बैंड 10 प्रतिशत की बढ़त के साथ 1,053.50 रुपये और लोअर प्राइस बैंड 10 प्रतिशत की गिरावट के साथ 862 रुपये है।

Tata Motors के लिए कितना टारगेट प्राइस किया सेट


Tata Motors के शेयरों में पिछले महीने 18 प्रतिशत से अधिक की वृद्धि हुई और इस बीच शेयर ने नए हाई देखे। स्टॉक की मजबूत गति, मजबूत वृद्धि की उम्मीदों और इसके अच्छे तिमाही प्रदर्शन से प्रेरित है। ब्रोकरेज, टाटा मोटर्स की विकास संभावनाओं को लेकर काफी हद तक बुलिश है और इसलिए उसने लगभग 11 प्रतिशत की तेजी की संभावना देखते हुए स्टॉक के लिए 1,061 रुपये का टारगेट प्राइस सेट किया है।

CLSA टाटा मोटर्स की जगुआर लैंड रोवर की तेज वॉल्यूम ग्रोथ से काफी प्रभावित है। CLSA को जेएलआर के यूके, यूरोपीय संघ और चीन के वॉल्यूम में सालाना आधार पर क्रमश: 43 प्रतिशत, 12 प्रतिशत और 38 प्रतिशत की बढ़ोतरी का अनुमान है। टाटा मोटर्स, टाटा ग्रुप की कंपनी है।

SBI शेयर में आ सकती है 14% तक की तेजी, 'बाय' कॉल के साथ ब्रोकरेज ने बढ़ाया टारगेट प्राइस

Disclaimer: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।

Moneycontrol News

Moneycontrol News

First Published: Feb 29, 2024 11:16 AM

हिंदी में शेयर बाजारस्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंसऔर अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।