Get App

Market Scam: शेयर मार्केट में बर्बाद होने से बचना है तो इन 3 बातों का रखें ध्यान, Zerodha ने किया अलर्ट

Zerodha ने कहा, ऐसी स्टॉक टिप्स (stock tips) को फैलाने के लिए एसएमएस, टेलिग्राम और वाट्सऐप लंबे समय से सबसे ज्यादा लोकप्रिय चैनल बने हुए हैं

MoneyControl Newsअपडेटेड Apr 20, 2022 पर 2:06 PM
Market Scam: शेयर मार्केट में बर्बाद होने से बचना है तो इन 3 बातों का रखें ध्यान,  Zerodha ने किया अलर्ट
स्टॉक मार्केट में ‘पम्प एंड डम्प्स’ (Pump and Dump) सबसे पुराने घोटालों में से एक है। जिरोधा (Zerodha) ने कहा कि भले ही कुछ मामलों में जांच होती है, लेकिन ज्यादातर मामले सामने ही नहीं आ पाते हैं

Stock market Scam : स्टॉक मार्केट में ‘पंप एंड डंप’ (Pump and Dump) सबसे पुराने घोटालों में से एक है। जिरोधा (Zerodha) ने कहा कि भले ही कुछ मामलों में जांच होती है, लेकिन ज्यादातर मामले सामने ही नहीं आ पाते हैं। ऑनलाइन ब्रोकिंग एजेंसी ने कहा कि इस बारे में निवेशकों को शिक्षित किए जाने की जरूरत है। एजेंसी ने यह भी बताया कि ऐसे धोखों से बचने के लिए कैसे सतर्क रहा जा सकता है।

क्या है ‘Pump and Dum’?

Zerodha ने बताया, Pump and Dum स्कैम में ज्यादातर शेयर होल्ड करने वाले ऑपरेटर्स SMS, सोशल मीडिया के जरिये मेसेज फैलाकर कीमतें बढ़ाते हैं और फिर कीमतें बढ़ने पर अपने शेयर बेचकर निकल जाते हैं।

ऐसी स्टॉक टिप्स (stock tips) को फैलाने के लिए एसएमएस, टेलिग्राम और वाट्सऐप लंबे समय से सबसे ज्यादा लोकप्रिय चैनल बने हुए हैं। हालांकि, अब सोशल मीडया और यूट्यूब पर भारी फालोइंग वाले लोगों को ट्वीट्स और वीडियो के जरिए स्टॉक्स के प्रचार के लिए भुगतान किया जा रहा है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें