Stock market Scam : स्टॉक मार्केट में ‘पंप एंड डंप’ (Pump and Dump) सबसे पुराने घोटालों में से एक है। जिरोधा (Zerodha) ने कहा कि भले ही कुछ मामलों में जांच होती है, लेकिन ज्यादातर मामले सामने ही नहीं आ पाते हैं। ऑनलाइन ब्रोकिंग एजेंसी ने कहा कि इस बारे में निवेशकों को शिक्षित किए जाने की जरूरत है। एजेंसी ने यह भी बताया कि ऐसे धोखों से बचने के लिए कैसे सतर्क रहा जा सकता है।