बाजार में गिरावट के बीच कई शेयर ऐसे भी होते हैं जो गिरावट में भी तेजी दिखाते हैं। जैन इरिगेशन सिस्टम्स (Jain Irrigation Systems) का शेयर ऐसा ही शेयर है। इसमें आज यानी बुधवार 22 जून को कमजोर बाजार में 17 प्रतिशत की बढ़त देखने को मिली। निवेशकों ने सिंगापुर स्थित इन्वेस्टमेंट फंड Temasek का हिस्सा कही जाने वाली Rivulus के साथ कंपनी के अंतरराष्ट्रीय सिंचाई कारोबार के मर्जर को पसंद किया। जिससे आज शेयरों में तेजी नजर आई।