Get App

बाजार में कमजोरी के बावजूद Jain Irrigation के शेयर 17% उछले, जानिये क्या है वजह?

मर्जर के इस सौदे के साथ ही ये दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी सिंचाई का कारोबार वाली कंपनी बन जायेगी

MoneyControl Newsअपडेटेड Jun 22, 2022 पर 4:27 PM
बाजार में कमजोरी के बावजूद Jain Irrigation के शेयर 17% उछले, जानिये क्या है वजह?
पिछले दो दिनों से Jain Irrigation का शेयर 34 प्रतिशत से अधिक चढ़ गया है

बाजार में गिरावट के बीच कई शेयर ऐसे भी होते हैं जो गिरावट में भी तेजी दिखाते हैं। जैन इरिगेशन सिस्टम्स (Jain Irrigation Systems) का शेयर ऐसा ही शेयर है। इसमें आज यानी बुधवार 22 जून को कमजोर बाजार में 17 प्रतिशत की बढ़त देखने को मिली। निवेशकों ने सिंगापुर स्थित इन्वेस्टमेंट फंड Temasek का हिस्सा कही जाने वाली Rivulus के साथ कंपनी के अंतरराष्ट्रीय सिंचाई कारोबार के मर्जर को पसंद किया। जिससे आज शेयरों में तेजी नजर आई।

यदि सभी मंजूरियां मिल जाती हैं, तो संयुक्त इकाई का रेवन्यू 75 करोड़ डॉलर होगा। इसके साथ ही ये दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी सिंचाई का कारोबार वाली कंपनी बन जायेगी।

मंगलवार को जैन इरिगेशन के शेयर में करीब 20 प्रतिशत की तेजी आई। स्टॉक पिछले दो दिनों से बढ़ रहा है। इस अवधि के दौरान ये शेयर 34 प्रतिशत से अधिक चढ़ गया है।

कंपनी ने कल बाजार बंद होने के बाद एक्सचेंजों को सूचित किया कि कंपनी द्वारा मर्ज्ड कंपनी के साथ लाइसेंस एंड सप्लाई एग्रीमेंट और ट्रेड मार्क लाइसेंस एग्रीमेंट के रूप में दो एग्रीमेंट किया जायेगा।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें