Get App

Share Market News: क्रेडिट सुइस की कमेंट्री ने दिया झटका, डायग्नोस्टिक स्टॉक्स में आई गिरावट

क्रेडिट सुइस ने हाल में आई अपनी रिपोर्ट में चेतावनी देते हुए कहा है कि कोविड -19 के मामले में गिरावट के साथ ही डायग्नोस्टिक शेयरों पर गिरावट देखने को मिल सकता है

MoneyControl Newsअपडेटेड Sep 13, 2022 पर 1:58 PM
Share Market News: क्रेडिट सुइस की कमेंट्री ने दिया झटका, डायग्नोस्टिक स्टॉक्स में  आई गिरावट
क्रेडिट सुइस का कहना है कि वर्तमान में डायग्नोस्टिक इंडस्ट्रीज का ROCE काफी ऊंचे स्तर पर है। और इनके मार्जिन पर दबाव देखने को मिल रहा है।

आज के इंट्राडे कारोबार में Metropolis Healthcare, Krsnaa Diagnostics, Vijaya Diagnostic और Dr Lal Pathlabs के शेयरों में 1 फीसदी से ज्यादा की गिरावट देखने को मिली है। क्रेडिट सुइस ने हाल में आई अपनी रिपोर्ट में चेतावनी देते हुए कहा है कि कोविड -19 के मामले में गिरावट के साथ ही डायग्नोस्टिक शेयरों पर गिरावट देखने को मिल सकता है।

फिलहाल 1.46 बजे के आसपास Dr Lal Pathlabs का शेयर एनएसई पर 48.10 रुपये यानी 1.94 फीसदी की गिरावट के साथ 2448 के स्तर पर नजर आ रही थी जबकि Metropolis Healthcare का शेयर 10.15 रुपये यानी 0.74 फीसदी टूटकर 1488.50 रुपये के स्तर पर नजर आ रहा था। वहीं Vijaya Diagnostic का शेयर 13.10 रुपये यानी 3.02 फीसदी की गिरावट के साथ 421 रुपये के स्तर पर नजर आ रहा था।

अपनी इस विश्लेषण के आधार पर क्रेडिट सुइस ने Dr Lal Pathlabs को “underperform” रेटिंग देते हुए इसके लिए 1400 रुपये का लक्ष्य दिया है। इसके अलावा इसमें Metropolis Healthcare की रेटिंग भी “underperform” बनाए रखते हुए इसके लिए 1165 रुपये का लक्ष्य दिया है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें