Share Market News: क्रेडिट सुइस की कमेंट्री ने दिया झटका, डायग्नोस्टिक स्टॉक्स में आई गिरावट

क्रेडिट सुइस ने हाल में आई अपनी रिपोर्ट में चेतावनी देते हुए कहा है कि कोविड -19 के मामले में गिरावट के साथ ही डायग्नोस्टिक शेयरों पर गिरावट देखने को मिल सकता है

अपडेटेड Sep 13, 2022 पर 1:58 PM
Story continues below Advertisement
क्रेडिट सुइस का कहना है कि वर्तमान में डायग्नोस्टिक इंडस्ट्रीज का ROCE काफी ऊंचे स्तर पर है। और इनके मार्जिन पर दबाव देखने को मिल रहा है।

आज के इंट्राडे कारोबार में Metropolis Healthcare, Krsnaa Diagnostics, Vijaya Diagnostic और Dr Lal Pathlabs के शेयरों में 1 फीसदी से ज्यादा की गिरावट देखने को मिली है। क्रेडिट सुइस ने हाल में आई अपनी रिपोर्ट में चेतावनी देते हुए कहा है कि कोविड -19 के मामले में गिरावट के साथ ही डायग्नोस्टिक शेयरों पर गिरावट देखने को मिल सकता है।

फिलहाल 1.46 बजे के आसपास Dr Lal Pathlabs का शेयर एनएसई पर 48.10 रुपये यानी 1.94 फीसदी की गिरावट के साथ 2448 के स्तर पर नजर आ रही थी जबकि Metropolis Healthcare का शेयर 10.15 रुपये यानी 0.74 फीसदी टूटकर 1488.50 रुपये के स्तर पर नजर आ रहा था। वहीं Vijaya Diagnostic का शेयर 13.10 रुपये यानी 3.02 फीसदी की गिरावट के साथ 421 रुपये के स्तर पर नजर आ रहा था।

अपनी इस विश्लेषण के आधार पर क्रेडिट सुइस ने Dr Lal Pathlabs को “underperform” रेटिंग देते हुए इसके लिए 1400 रुपये का लक्ष्य दिया है। इसके अलावा इसमें Metropolis Healthcare की रेटिंग भी “underperform” बनाए रखते हुए इसके लिए 1165 रुपये का लक्ष्य दिया है।


इस ऑटो स्टॉक पर शेयरखान ने जताया भरोसा, दिया 1550 रुपये का टारगेट, क्या आप भी करना चाहेंगे निवेश

क्रेडिट सुइस का कहना है कि वर्तमान में डायग्नोस्टिक इंडस्ट्रीज का ROCE काफी ऊंचे स्तर पर है। और इनके मार्जिन पर दबाव देखने को मिल रहा है। Dr Lal Pathlabs और Metropolis Healthcare के मार्जिन में प्री-कोविड लेवल से 3 फीसदी की गिरावट देखने को मिली है और 2027 में इसमें 3-4 फीसदी की और गिरावट देखने को मिल सकती है।

गौरतलब है कि इन स्टॉक्स में से मार्च 2020 से लेकर सितंबर 2021 तक के कोरोना काल के जोरदार उछाल देखने को मिला था। कोविड महामारी के दौरान टेस्ट वॉल्यूम में आसमान पर पहुंच गया था जिसका फायदा इन कंपनियों को मिला था लेकिन 2022 में कोरोना के मामलों में भारी गिरावट देखने को मिली है जिसके चलते टेस्ट वॉल्यूम में भारी गिरावट आई है।

2022 में अब Dr Lal Pathlabs के शेयरों में 35 फीसदी और Metropolis Healthcare में 57 फीसदी की गिरावट देखने को मिली है।

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: Sep 13, 2022 1:54 PM

हिंदी में शेयर बाजारस्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंसऔर अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।