CIE Automotive India: शेयर मार्केट में कई स्टॉक मौजूद हैं, जिन्होंने कम वक्त में ही बढ़िया रिटर्न दिया है। हालांकि इनमें कई स्टॉक ऐसे भी हैं जो मार्केट की तेजी के बावजूद गिरावट दिखा रहे हैं लेकिन ब्रोकरेज हाउस इनमें बुलिश बने हुए हैं और खरीदारी की सलाह दे रहे हैं। ऐसा ही एक शेयर CIE Automotive India Ltd का है। स्टॉक में पिछले काफी टाइम से गिरावट देखने को मिली है। हालांकि ब्रोकरेज हाउस ने इस पर BUY रेटिंग दी है। साथ ही स्टॉक को खरीदने की सलाह भी दी गई है।