Get App

CIE Automotive India: एक साल में 12% गिरा ये शेयर, अब ब्रोकरेज ने दी BUY रेटिंग

CIE Automotive India में गिरावट देखी गई है एक साल में ही शेयर की कीमत 12 फीसदी से ज्यादा गिर गए हैं 21 फरवरी को शेयर ने NSE पर 463 रुपये के भाव पर क्लोजिंग दी है वहीं शेयर का एनएसई पर 52 वीक लो प्राइज 440.40 रुपये है

MoneyControl Newsअपडेटेड Feb 21, 2024 पर 6:31 PM
CIE Automotive India: एक साल में 12% गिरा ये शेयर, अब ब्रोकरेज ने दी BUY रेटिंग
ब्रोकरेज हाउस इस स्टॉक पर बुलिश बना हुआ है। हालांकि शेयर ने निगेटिव रिटर्न दिया है।

CIE Automotive India: शेयर मार्केट में कई स्टॉक मौजूद हैं, जिन्होंने कम वक्त में ही बढ़िया रिटर्न दिया है। हालांकि इनमें कई स्टॉक ऐसे भी हैं जो मार्केट की तेजी के बावजूद गिरावट दिखा रहे हैं लेकिन ब्रोकरेज हाउस इनमें बुलिश बने हुए हैं और खरीदारी की सलाह दे रहे हैं। ऐसा ही एक शेयर CIE Automotive India Ltd का है। स्टॉक में पिछले काफी टाइम से गिरावट देखने को मिली है। हालांकि ब्रोकरेज हाउस ने इस पर BUY रेटिंग दी है। साथ ही स्टॉक को खरीदने की सलाह भी दी गई है।

CIE Automotive India शेयर में गिरावट

पिछले एक साल में CIE Automotive India में गिरावट देखी गई है। एक साल में ही शेयर की कीमत 12 फीसदी से ज्यादा गिर गए हैं। 21 फरवरी को शेयर ने NSE पर 463 रुपये के भाव पर क्लोजिंग दी है। वहीं 6 महीने में भी शेयर की ओर से निगेटिव रिटर्न दिया गया है। 6 महीने में शेयर की कीमत 6.70% गिर गई है। वहीं शेयर का एनएसई पर 52 वीक लो प्राइज 440.40 रुपये है। वहीं इसका 52 वीक हाई प्राइज 579.75 रुपये है। वहीं अब मोतीलाल ओसवाल ने शेयर पर अपना टारगेट प्राइज बढ़ा दिया है।

सुस्त प्रदर्शन

सब समाचार

+ और भी पढ़ें