CIE Automotive India: शेयर मार्केट में कई स्टॉक मौजूद हैं, जिन्होंने कम वक्त में ही बढ़िया रिटर्न दिया है। हालांकि इनमें कई स्टॉक ऐसे भी हैं जो मार्केट की तेजी के बावजूद गिरावट दिखा रहे हैं लेकिन ब्रोकरेज हाउस इनमें बुलिश बने हुए हैं और खरीदारी की सलाह दे रहे हैं। ऐसा ही एक शेयर CIE Automotive India Ltd का है। स्टॉक में पिछले काफी टाइम से गिरावट देखने को मिली है। हालांकि ब्रोकरेज हाउस ने इस पर BUY रेटिंग दी है। साथ ही स्टॉक को खरीदने की सलाह भी दी गई है।
CIE Automotive India शेयर में गिरावट
पिछले एक साल में CIE Automotive India में गिरावट देखी गई है। एक साल में ही शेयर की कीमत 12 फीसदी से ज्यादा गिर गए हैं। 21 फरवरी को शेयर ने NSE पर 463 रुपये के भाव पर क्लोजिंग दी है। वहीं 6 महीने में भी शेयर की ओर से निगेटिव रिटर्न दिया गया है। 6 महीने में शेयर की कीमत 6.70% गिर गई है। वहीं शेयर का एनएसई पर 52 वीक लो प्राइज 440.40 रुपये है। वहीं इसका 52 वीक हाई प्राइज 579.75 रुपये है। वहीं अब मोतीलाल ओसवाल ने शेयर पर अपना टारगेट प्राइज बढ़ा दिया है।
मोतीलाल ओसवाल की रिसर्च रिपोर्ट के मुताबिक, भारत और यूरोपीय संघ दोनों में अनुमान से कम वृद्धि के कारण CIEINDIA ने 4QCY23 में सुस्त प्रदर्शन की सूचना दी। यूरोपीय संघ के लिए मांग का दृष्टिकोण कमजोर बना हुआ है क्योंकि CY24 में हल्के वाहनों के उत्पादन में सालाना आधार पर 3% की गिरावट की उम्मीद है, साथ ही अगले कुछ तिमाहियों के लिए मेटलकास्टेलो में धीमी वृद्धि की आशंका है।
शेयर की कीमत अभी फिलहाल 500 रुपये से भी कम है लेकिन इसके लिए 500 रुपये से ज्यादा का टारगेट दिया गया है। इसके साथ ही मोतीलाल ओसवाल शेयर पर बुलिश है। मोतीलाल ओसवाल की ओर से शेयर पर 500+ का टारगेट सुझाया गया है। मोतिलाल ओसवाल की ओर से शेयर को 540 के टारगेट के लिए खरीदने की सलाह दी है।
डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दी गई राय एक्सपर्ट की निजी राय होती है। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए जिम्मेदार नहीं है। यूजर्स को मनीकंट्रोल की सलाह है कि निवेश से जुड़ा कोई भी फैसला लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।