Get App

Canara Bank का स्टॉक हो सकता है स्प्लिट, जल्द लिया जा सकता है फैसला, एक साल में डबल हुआ शेयर

Canara Bank के शेयर सोमवार को फोकस में रहेंगे क्योंकि बैंक के निदेशक मंडल 26 फरवरी 2024 को होने वाली बैठक में स्टॉक स्प्लिट पर विचार करने जा रहा है यदि मंजूरी मिल जाती है, तो यह लगभग सात वर्षों के अंतराल के बाद पीएसयू बैंक में होने वाला दूसरा बड़ा कॉर्पोरेट कार्यक्रम होगा

MoneyControl Newsअपडेटेड Feb 24, 2024 पर 8:06 PM
Canara Bank का स्टॉक हो सकता है स्प्लिट, जल्द लिया जा सकता है फैसला, एक साल में डबल हुआ शेयर
कैनरा बैंक की ओर से जल्द ही एक अहम फैसला लिया जा सकता है।

Canara Bank Share: शेयर बाजार में कई स्टॉक मौजूद हैं, जिनमें तेजी देखने को मिल रही है। इनमें अलग-अलग सेक्टर के स्टॉक्स शामिल हैं। वहीं इसमें कई बैंकिंग स्टॉक्स भी शामिल है। इन बैंकिंग स्टॉक्स में पिछले काफी वक्त से तेजी देखने को मिल रही है और इनमें कई सरकारी बैंक भी शामिल हैं। वहीं कैनरा बैंक में भी काफी वक्त से उछाल देखने को मिला है और एक साल में ही शेयर डबल भी हो चुका है। वहीं अब बैंक की ओर से आने वाले दिनों में अहम कदम भी उठाया जा सकता है।

स्टॉक स्प्लिट पर होगा विचार

केनरा बैंक के शेयर सोमवार को फोकस में रहेंगे क्योंकि बैंक के निदेशक मंडल 26 फरवरी 2024 को होने वाली बैठक में स्टॉक स्प्लिट पर विचार करने जा रहा है। यदि मंजूरी मिल जाती है, तो यह लगभग सात वर्षों के अंतराल के बाद पीएसयू बैंक में होने वाला दूसरा बड़ा कॉर्पोरेट कार्यक्रम होगा। केनरा बैंक बोर्ड ने 20 फरवरी 2017 को राइट्स इश्यू की घोषणा की थी और राइट्स इश्यू का आकार ₹1,124 करोड़ था।

मंजूरी ली जाएगी 

सब समाचार

+ और भी पढ़ें