Canara Bank का स्टॉक हो सकता है स्प्लिट, जल्द लिया जा सकता है फैसला, एक साल में डबल हुआ शेयर

Canara Bank के शेयर सोमवार को फोकस में रहेंगे क्योंकि बैंक के निदेशक मंडल 26 फरवरी 2024 को होने वाली बैठक में स्टॉक स्प्लिट पर विचार करने जा रहा है यदि मंजूरी मिल जाती है, तो यह लगभग सात वर्षों के अंतराल के बाद पीएसयू बैंक में होने वाला दूसरा बड़ा कॉर्पोरेट कार्यक्रम होगा

अपडेटेड Feb 24, 2024 पर 8:06 PM
Story continues below Advertisement
कैनरा बैंक की ओर से जल्द ही एक अहम फैसला लिया जा सकता है।

Canara Bank Share: शेयर बाजार में कई स्टॉक मौजूद हैं, जिनमें तेजी देखने को मिल रही है। इनमें अलग-अलग सेक्टर के स्टॉक्स शामिल हैं। वहीं इसमें कई बैंकिंग स्टॉक्स भी शामिल है। इन बैंकिंग स्टॉक्स में पिछले काफी वक्त से तेजी देखने को मिल रही है और इनमें कई सरकारी बैंक भी शामिल हैं। वहीं कैनरा बैंक में भी काफी वक्त से उछाल देखने को मिला है और एक साल में ही शेयर डबल भी हो चुका है। वहीं अब बैंक की ओर से आने वाले दिनों में अहम कदम भी उठाया जा सकता है।

स्टॉक स्प्लिट पर होगा विचार

केनरा बैंक के शेयर सोमवार को फोकस में रहेंगे क्योंकि बैंक के निदेशक मंडल 26 फरवरी 2024 को होने वाली बैठक में स्टॉक स्प्लिट पर विचार करने जा रहा है। यदि मंजूरी मिल जाती है, तो यह लगभग सात वर्षों के अंतराल के बाद पीएसयू बैंक में होने वाला दूसरा बड़ा कॉर्पोरेट कार्यक्रम होगा। केनरा बैंक बोर्ड ने 20 फरवरी 2017 को राइट्स इश्यू की घोषणा की थी और राइट्स इश्यू का आकार ₹1,124 करोड़ था।


मंजूरी ली जाएगी 

बैंक के निदेशक मंडल की बैठक सोमवार 26 फरवरी 2024 को होने वाली है, जिसमें रिजर्व बैंक की पूर्व मंजूरी के अधीन बैंक के इक्विटी शेयरों के उप-विभाजन/विभाजन के लिए निदेशक मंडल से सैद्धांतिक मंजूरी ली जाएगी। इसके अलावा भारत सरकार (आरबीआई) और अन्य वैधानिक/विनियामक/भारत सरकार की मंजूरी, जैसा कि आवश्यक हो सकता है, ली जाएगी।

स्टॉक में तेजी

वहीं Canara Bank के स्टॉक में पिछले काफी वक्त से तेजी देखने को मिली है। शेयर में पिछले एक महीने में ही 25% तक का उछाल आया है। इसके अलावा पिछले 6 महीने में स्टॉक ने 78% की तेजी दिखाई है। वहीं अगर एक साल की बात की जाए तो स्टॉक प्राइज 110% से ज्यादा उछल गया है। Canara Bank का एनएसई पर 52 वीक हाई प्राइज 598.80 रुपये है और इसका 52 वीक लो प्राइज 268.80 रुपये है।

डिस्क्लेमर: यूजर्स को मनीकंट्रोल की सलाह है कि निवेश से जुड़ा कोई भी फैसला लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: Feb 24, 2024 8:06 PM

हिंदी में शेयर बाजारस्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंसऔर अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।