Credit Cards

Buzzing Stocks: अदाणी विल्मर से लेकर टाटा स्टील तक, आज इन 10 शेयरों पर रखें नजर

Stocks to watch: भारतीय शेयर बाजार के दोनों प्रमुख इंडेक्स- सेंसेक्स और निफ्टी आज 8 जनवरी को मामूली बढ़त के साथ खुल सकते हैं। इस बीच आइए उन शेयरों पर नजर डालते हैं, जिनमें आज 8 जनवरी को खबरों के दम पर एक्शन देखने को मिल सकता है। इनमें अदाणी विल्मर से लेकर टाटा ग्रुप की कंपनियां तक शामिल हैं-

अपडेटेड Jan 08, 2024 पर 8:41 AM
Story continues below Advertisement
Stocks to watch: अदाणी विल्मर का दिसंबर तिमाही में कुल वॉल्यूम 6 प्रतिशत बढ़ा

Stocks to watch: भारतीय शेयर बाजार के दोनों प्रमुख इंडेक्स- सेंसेक्स और निफ्टी आज 8 जनवरी को मामूली बढ़त के साथ खुल सकते हैं। गिफ्ट निफ्टी के रुझान से निफ्टी में 12 अंकों की बढ़त के साथ कारोबार के शुरुआत होने का संकेत मिल रहा है। इससे पहले 5 जनवरी को सेंसेक्स 179 अंक और निफ्टी 52 अंक बढ़कर बंद हुआ था। इस बीच आइए उन शेयरों पर नजर डालते हैं, जिनमें आज 8 जनवरी को खबरों के दम पर एक्शन देखने को मिल सकता है। इनमें अदाणी विल्मर से लेकर टाटा ग्रुप की कंपनियां तक शामिल हैं-

1. अदाणी विल्मर (Adani Wilmer)

अदाणी ग्रुप की इस कंपनी ने दिसंबर तिमाही के लिए एक कारोबारी अपडेट जारी किया है। कंपनी ने बताया कि दिसंबर तिमाही में उसका कुल वॉल्यूम 6 प्रतिशत बढ़ा। हालांकि एडिबल ऑयल की कीमतों के घटने कारण उसका रेवेन्यू सालाना आधार पर 15 प्रतिशत कम रहा। इसके अलावा इंस्टीट्यूशनल क्लाइंट्स की कमजोर मांग के कारण तीसरी तिमाही में एडिबल ऑयल सेगमेंट का वॉल्यूम सालाना आधार पर फ्लैट रहा, लेकिन कारोबार में सालाना आधार पर 21 फीसदी की गिरावट आई। वहीं फूड और FMCG बिजनेस सालाना आधार पर 21 फीसदी बढ़ा और इसके वॉल्यूम में 28 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की गई। इंडस्ट्री एसेंशियल सेगमेंट का कारोबार सपाट रहा, लेकिन वॉल्यूम सालाना आधार पर 18 फीसदी बढ़ा।

2. टाटा स्टील (Tata Steel)


टाटा ग्रुप की स्टील कंपनी टाटा स्टील के लिए दिसंबर तिमाही, घरेलू मार्केट में सेल्स के हिसाब से अब तक की सबसे बेहतर दिसंबर तिमाही रही। कंपनी ने बताया कि उसका भारत में उत्पादन वॉल्यूम सालाना आधार पर 6.4 प्रतिशत बढ़कर 53.2 लाख टन और डिलीवरी वॉल्यूम 3 प्रतिशत बढ़कर 48.8 लाख टन रहा। जबकि टाटा स्टील नीदरलैंड का उत्पादन वॉल्यूम सालाना आधार पर 23 प्रतिशत घटकर 11.7 लाख टन और डिलीवरी वॉल्यूम 7.86 प्रतिशत घटकर 12.9 लाख टन रहा। दिसंबर तिमाही के दौरान ब्रिटेन में उत्पादन की मात्रा 1.4 प्रतिशत बढ़कर 7.3 लाख टन हो गई, लेकिन डिलीवरी वॉल्यूम 4.5 प्रतिशत घटकर 6.3 लाख टन हो गया।

3. टाइटन कंपनी (Titan Company)

टाटा ग्रुप की कंपनी ने दिसंबर तिमाही के लिए एक कारोबारी अपडेट जारी किया है। कंपनी ने बताया कि दिसंबर तिमाही में उसका रेवेन्यू 24 प्रतिशत बढ़ा है। इसमें कंपनी के ज्वैलरी बिजनेस का रेवेन्यू 23 प्रतिशत बढ़ा है, जबकि घड़ियों और वियरेबल्स डिवीजन में 21 प्रतिशत की बढ़ोतरी देखी गई है। वहीं आईकेयर बिजनेस में सालाना आधार पर 3 प्रतिशत की गिरावट आई है। दिसंबर तिमाही में कंपनी ने कुल 90 स्टोर जोड़े। इससे ग्रुप के कुल स्टोर की संख्या 2,949 स्टोर तक पहुंच गई है। टाइटन ने उभरते बिजनेसों में सालाना आधार पर 24 प्रतिशत की बढ़ोतरी दर्ज की।

यह भी पढ़ें- 3 PSU स्टॉक्स से ब्रोकरेज को है बड़ी उम्मीद, जल्द ही 19% तक की देख सकते हैं तेजी

4. भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC)

एलआईसी को एक नया जीएसटी नोटिस मिला है। कंपनी ने बताया कि उसे गुजरात की जीएसटी अथॉरिटीज से वित्त वर्ष वित्त वर्ष 2017-18 और 2018-19 के लिए 191.01 करोड़ रुपये की जीएसटी और 191.01 करोड़ रुपये का ब्याज और जुर्माने के लिए डिमांड नोटिस मिला है। कंपनी ने बताया कि वह सक्षम अथॉरिटीज के सामने इस नोटिस के खिलाफ अपील करेगी।

5. गोदरेज इंडस्ट्रीज (Godrej Industries)

कंपनी ने गुजरात सरकार के साथ एक गैर-बाध्यकारी समझौता (MoU) पर हस्ताक्षर किए हैं। एमओयू के तहत, कंपनी अगले 4 सालों में वालिया (Valia) के विस्तार में 600 करोड़ रुपये का निवेश करने की योजना बना सकती है, जिससे करीब 250 लोगों को रोजगार मिलेगा।

6. फेडरल बैंक (Federal Bank)

भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने फेडरल बैंक से बैंक के मैनेजिंग डायरेक्टर (MD) और चीफ एग्जिक्यूटिव ऑफिसर (CEO) के पदों के लिए कम से कम दो नए नामों वाला एक नया प्रस्ताव प्रस्तुत करने के लिए कहा है।

7. मैरिको (Marico)

FMCG सेक्टर की इस कंपनी ने कहा कि दिसंबर तिमाही में उसके कंसॉलिडेटेड रेवेन्यू में सालाना आधार पर गिरावट आई है और यह निचले एकल अंकों में पहुंच गया है। कंपनी ने बताया कि बांग्लादेश के बाजार में चुनौतियों के बीच उसके अंतरराष्ट्रीय बिजनेस ने मध्य-एकल अंकों में बढ़ोतरी दर्ज की। जबकि घरेलू कारोबार में सालाना आधार पर कम एकल अंकों में बढ़ोतरी दर्ज की गई। हालांकि कंपनी ने वित्त वर्ष के दौरान ऑपरेटिंग मार्जिन के लक्ष्यों के मुताबिक बने रहने की उम्मीद जताई है।

8. बैंक ऑफ बड़ौदा (Bank of Baroda)

सरकारी स्वामित्व वाले इस बैंक का ग्लोबल बिजनेस सालाना आधार पर 10.68 प्रतिशत बढ़कर 22.95 लाख करोड़ रुपये हो गया। इसमें एडवांसेज 13.59 प्रतिशत बढ़कर 10.49 लाख करोड़ रुपये और डिपॉजिट 8.34 प्रतिशत बढ़कर 12.45 लाख करोड़ रुपये हो गया। वित्त वर्ष 2024 की तीसरी तिमाही में घरेलू डिपॉजिट 6.34 प्रतिशत बढ़कर 10.67 लाख करोड़ रुपये हो गई, जबकि एडवांसेज 13.4 प्रतिशत बढ़कर 8.62 लाख करोड़ रुपये हो गया।

9. जेएसडब्ल्यू स्टील (JSW Steel)

जेएसडब्ल्यू स्टील ने बताया कि उसकी सब्सिडियरी जेएसडब्ल्यू उत्कल स्टील लिमिटेड को ग्रीनफील्ड इंटीग्रेटेड स्टील प्लांट लगाने के लिए ओडिशा के राजनगर में 2,677.80 एकड़ फॉरेस्ट लैंड का कब्जा मिल गया है। कंपनी को इसके लिए 2022 में पर्यावरण संबंधी मंजूरियां मिल गई थीं, जिन्हें 2023 में फिर से वैलिडेट किया गया था। कंपनी 272.51 एकड़ नॉन-फॉरेस्ट लैंड को भी लीज पर ले चुकी है।

10. यूनियन बैंक ऑफ इंडिया (Union Bank of India)

सरकारी स्वामित्व वाले इस बैंक दिसंबर तिमाही में उसका कुल कारोबार 20.68 लाख करोड़ रुपये को पार कर गया, जो एक साल पहले की इसी अवधि के मुकाबले 10.67 प्रतिशत अधिक। दिसंबर तिमाही में बैंक का कुल एडवांसेज 11.44 प्रतिशत बढ़कर 8.96 लाख करोड़ रुपये रहा और जमा 10.09 प्रतिशत बढ़कर 11.72 लाख करोड़ रुपये हो गया। घरेलू डिपॉजिट सालाना आधार पर 8.54 प्रतिशत बढ़कर 11.54 लाख करोड़ रुपये पर पहुंच गया।

हिंदी में शेयर बाजारस्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंसऔर अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।