Get App

Buzzing Stocks: टाटा मोटर्स से लेकर बजाज ऑटो तक, आज इन 10 शेयरों पर रखें नजर

Buzzing Stocks in News: भारतीय शेयर बाजार मंगलवार 9 जनवरी को मामूली बढ़त के साथ खुल सकते हैं। गिफ्ट निफ्टी के रुझान से निफ्टी में 125 अंकों की बढ़त के साथ पॉजिटिव शुरुआत होने का संकेत मिल रहा है। इससे पहले 8 जनवरी को सेंसेक्स 671 अंक और निफ्टी 198 अंक गिरकर बंद हुआ था। इस बीच आइए उन 10 शेयरों पर एक नजर डालते हैं, जिनमें आज खबरों के दम पर एक्शन देखने को मिल सकता है

Moneycontrol Newsअपडेटेड Jan 09, 2024 पर 8:48 AM
Buzzing Stocks: टाटा मोटर्स से लेकर बजाज ऑटो तक, आज इन 10 शेयरों पर रखें नजर
Buzzing Stocks in News: शेयर बाजार मंगलवार 9 जनवरी को मामूली बढ़त के साथ खुल सकते हैं

Buzzing Stocks in News: भारतीय शेयर बाजार मंगलवार 9 जनवरी को मामूली बढ़त के साथ खुल सकते हैं। गिफ्ट निफ्टी के रुझान से निफ्टी में 125 अंकों की बढ़त के साथ पॉजिटिव शुरुआत होने का संकेत मिल रहा है। इससे पहले 8 जनवरी को सेंसेक्स 671 अंक और निफ्टी 198 अंक गिरकर बंद हुआ था। इस बीच आइए उन 10 शेयरों पर एक नजर डालते हैं, जिनमें आज खबरों के दम पर एक्शन देखने को मिल सकता है। इन शेयरों में आयशर मोटर्स से लेकर टाटा मोटर्स और बजाज ऑटो तक शामिल है

1. आयशर मोटर्स (Eicher Motors)

रॉयल एनफील्ड बनाने वाली कंपनी आयशर मोटर्स अगले 8 सालों में तमिलनाडु में 3,000 करोड़ रुपये का निवेश करेगी। कंपनी ने चेन्नई में तमिलनाडु ग्लोबल इन्वेस्टर्स मीट 2024 में भाग लिया और इस निवेश के लिए तमिलनाडु सरकार के साथ एक गैर-बाध्यकारी मेमोरंडम ऑफ एसोसिएशन (MoU) साइन किया। कंपनी ने कहा कि राज्य में रॉयल एनफील्ड के लिए ग्रीनफील्ड और ब्राउनफील्ड प्रोजेक्ट्स लगाने की दिशा में काम करेगी।

2. टाटा मोटर्स (Tata Motors)

कंपनी की सब्सिडियरी फर्म जगुआर लैंड रोवर (LJR) ने बताया कि दिसंबर तिमाही में उसकी बिक्री सालाना आधार पर 27 फीसदी बढ़कर 101,043 यूनिट्स रही। वहीं कंपनी ने वित्त वर्ष 2024 के पहली 3 तिमाहियों में अभी तक कुल 291,113 यूनिट्स की बिक्री है, जो पिछले साल की इसी अवधि के मुकाबले 28 फीसदी अधिक है। रिटेल सेल्स 29 फीसदी बढ़कर 1,09,140 यूनिट्स रही।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें