Buzzing Stocks: टाटा मोटर्स से लेकर बजाज ऑटो तक, आज इन 10 शेयरों पर रखें नजर

Buzzing Stocks in News: भारतीय शेयर बाजार मंगलवार 9 जनवरी को मामूली बढ़त के साथ खुल सकते हैं। गिफ्ट निफ्टी के रुझान से निफ्टी में 125 अंकों की बढ़त के साथ पॉजिटिव शुरुआत होने का संकेत मिल रहा है। इससे पहले 8 जनवरी को सेंसेक्स 671 अंक और निफ्टी 198 अंक गिरकर बंद हुआ था। इस बीच आइए उन 10 शेयरों पर एक नजर डालते हैं, जिनमें आज खबरों के दम पर एक्शन देखने को मिल सकता है

अपडेटेड Jan 09, 2024 पर 8:48 AM
Story continues below Advertisement
Buzzing Stocks in News: शेयर बाजार मंगलवार 9 जनवरी को मामूली बढ़त के साथ खुल सकते हैं

Buzzing Stocks in News: भारतीय शेयर बाजार मंगलवार 9 जनवरी को मामूली बढ़त के साथ खुल सकते हैं। गिफ्ट निफ्टी के रुझान से निफ्टी में 125 अंकों की बढ़त के साथ पॉजिटिव शुरुआत होने का संकेत मिल रहा है। इससे पहले 8 जनवरी को सेंसेक्स 671 अंक और निफ्टी 198 अंक गिरकर बंद हुआ था। इस बीच आइए उन 10 शेयरों पर एक नजर डालते हैं, जिनमें आज खबरों के दम पर एक्शन देखने को मिल सकता है। इन शेयरों में आयशर मोटर्स से लेकर टाटा मोटर्स और बजाज ऑटो तक शामिल है

1. आयशर मोटर्स (Eicher Motors)

रॉयल एनफील्ड बनाने वाली कंपनी आयशर मोटर्स अगले 8 सालों में तमिलनाडु में 3,000 करोड़ रुपये का निवेश करेगी। कंपनी ने चेन्नई में तमिलनाडु ग्लोबल इन्वेस्टर्स मीट 2024 में भाग लिया और इस निवेश के लिए तमिलनाडु सरकार के साथ एक गैर-बाध्यकारी मेमोरंडम ऑफ एसोसिएशन (MoU) साइन किया। कंपनी ने कहा कि राज्य में रॉयल एनफील्ड के लिए ग्रीनफील्ड और ब्राउनफील्ड प्रोजेक्ट्स लगाने की दिशा में काम करेगी।

2. टाटा मोटर्स (Tata Motors)


कंपनी की सब्सिडियरी फर्म जगुआर लैंड रोवर (LJR) ने बताया कि दिसंबर तिमाही में उसकी बिक्री सालाना आधार पर 27 फीसदी बढ़कर 101,043 यूनिट्स रही। वहीं कंपनी ने वित्त वर्ष 2024 के पहली 3 तिमाहियों में अभी तक कुल 291,113 यूनिट्स की बिक्री है, जो पिछले साल की इसी अवधि के मुकाबले 28 फीसदी अधिक है। रिटेल सेल्स 29 फीसदी बढ़कर 1,09,140 यूनिट्स रही।

3. बजाज ऑटो (Bajaj Auto)

कंपनी के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने 4,000 करोड़ रुपये के शेयर बायबैक प्रस्ताव को मंजूरी दी है। कंपनी 10,000 रुपये प्रति शेयर की औसत कीमत पर 40 लाख इक्विटी शेयर वापस खरीदेगी।

4. सिप्ला (Cipla)

कंपनी ने केमवेल बायोफार्मा और मणिपाल एजुकेशन एंड मेडिकल ग्रुप के साथ मिलकर अमेरिका में एक ज्वाइंट वेंचर बनाने का ऐलान किया है। यह कंपनी अमेरिका, जापान और यूरोपीय यूनियन में अधूरी चिकित्सा जरूरतों के लिए नए सेल थेरेपी उत्पादों के बनाने और उनके कमर्शियलाइजेशन पर काम करेगी।

यह भी पढ़ें- Kalyan Jewellers के शेयर Q3 बिजनेस अपडेट के बाद 3% उछले, ब्रोकरेज की ये है राय

5. अरबिंदो फार्मा (Aurobindo Pharma)

कंपनी ने बताया कि उसे अपनी तेलंगाना यूनिट्स के लिए अमेरिकी ड्रग रेगुलेटर से एस्टिब्लिशमेंट जांच रिपोर्ट मिली है। रिपोर्ट में प्लांट को "स्वैच्छिक कार्रवाई का संकेत दिया गया" के रूप में क्लासिफाई किया गया है।

6. ऑयल इंडिया (Oil India)

कंपनी ने रिन्यूएबल्स और ग्रीन एनर्जी बिजनेस में एक साथ काम करने के लिए असम पावर जेनरेशन कॉरपोरेशन के साथ एक ज्वाइंट वेंचर एग्रीमेंट (JVA) पर हस्ताक्षर किए। कंपनी राज्य में अधिकतम रिन्यूएबल एनर्जी प्रोडक्शन हासिल करने के लिए इस सरकारी कंपनी के साथ हाथ मिलायेगी।

7. लेमन ट्री होटल्स (Lemon Tree Hotels)

कंपनी ने उत्तर प्रदेश के मेरठ में एक नए होटल खोलने के लिए कॉन्ट्रैक्ट किया है। यह होटल वित्त वर्ष 2025 में खुलेगा और कंपनी की ओर से इसकी फ्रेंचाइजी दी जाएगी। होटल में 75 कमरे होंगे।

8. बीईएमएल (BEML)

कंपनी को मैकेनिकल माइनफील्ड मार्किंग इक्विपमेंट मार्क-II की सप्लाई के लिए रक्षा मंत्रालय से 329.87 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला है।

9. ब्रिगेड एंटरप्राइजेज (Brigade Enterprises)

कंपनी ने तमिलनाडु सरकार की ओर से आयोजित ग्लोबल इन्वेस्टर्स मीट 2024 कार्यक्रम में तमिलनाडु सरकार के साथ 3400 करोड़ रुपये के समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए। कंपनी ने चेन्नई मेट्रोपॉलिटन डेवलपमेंट अथॉरिटी (CMDA) और ELCOT, सूचना प्रौद्योगिकी और डिजिटल सेवा विभाग के साथ समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए।

10. IRM एनर्जी

कंपनी ने तमिलनाडु सरकार की ओर से आयोजित ग्लोबल इन्वेस्टर्स मीट 2024 कार्यक्रम में अगले 5 सालों में राज्य में एक प्रोजेक्ट में 858 करोड़ रुपये का निवेश करने के लिए तमिलनाडु सरकार के साथ एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए। इस प्रोजेक्ट से राज्य में 2200 लोगों को रोजगार मिलेगा।

Moneycontrol News

Moneycontrol News

First Published: Jan 09, 2024 8:48 AM

हिंदी में शेयर बाजारस्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंसऔर अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।