Buzzing Stocks: स्पाइसजेट से लेकर डेल्टा कॉर्प तक, आज इन 10 शेयरों पर रखें नजर

Buzzing Stocks: भारतीय शेयर बाजार के दोनों प्रमुख इंडेक्स- सेंसेक्स और निफ्टी आज 10 जनवरी को मामूली गिरावट के साथ खुल सकते हैं। गिफ्ट निफ्टी से मिल रहे संकेतों के मुताबिक निफ्टी 30 अंकों की गिरावट के साथ कारोबार की शुरुआत कर सकता है। इस बीच आइए उन शेयरों पर एक नजर डालते हैं, जिनमें आज खबरों के दम पर एक्शन देखने को मिल सकता है-

अपडेटेड Jan 10, 2024 पर 8:45 AM
Story continues below Advertisement
Buzzing Stocks: डेल्टा कॉर्प ने 23,000 करोड़ रुपये के जीएसटी नोटिस को मनमाना बताया है

Buzzing Stocks: भारतीय शेयर बाजार के दोनों प्रमुख इंडेक्स- सेंसेक्स और निफ्टी आज 10 जनवरी को मामूली गिरावट के साथ खुल सकते हैं। गिफ्ट निफ्टी से मिल रहे संकेतों के मुताबिक निफ्टी 30 अंकों की गिरावट के साथ कारोबार की शुरुआत कर सकता है। इससे पहले 9 जनवरी को शेयर बाजार में मजबूत तेजी के साथ कारोबार की शुरुआत हुई थी। हालांकि आखिरी घंटे में बिकवाली के चलते सेंसेक्स और निफ्टी दोनों ने अपनी बढ़त खो दी और मामूली बढ़त के साथ हरे निशान में बंद हुए। इस बीच आइए उन शेयरों पर एक नजर डालते हैं, जिनमें आज खबरों के दम पर एक्शन देखने को मिल सकता है-

1. महिंद्रा एंड महिंद्रा (M&M)

कंपनी ने एडवांस ड्राइविंग टेक्नोलॉजी विकसित करने के लिए Mobileye के साथ अपनी साझेदारी का विस्तार किया है। दोनों कंपनियां पूरी तरह से ऑटोनॉमस ड्राइविंग सिस्टम विकसित करने पर काम करेंगी।

2. स्पाइसजेट (SpiceJet)


सूत्रों ने CNBCTV18 को बताया कि कार्लाइल एविएशन के प्रेसिडेंट ने हाल ही में AGM बैठक से पहले स्पाइसजेट के सीएमडी अजय सिंह के साथ मुलाकात की। इस दौरान कार्लाइल एविएशन ने स्पाइसजेट और स्पाइसएक्सप्रेस के लिए संभावनाओं और रणनीतियों पर चर्चा की। कार्लाइल एविएशन के पास फिलहाल स्पाइसजेट में 7 फीसदी हिस्सेदारी है।

3. डेल्टा कॉर्प (Delta Corp)

ऑनलाइन गेमिंग कंपनी डेल्टा कॉर्प का दिसंबर तिमाही में कंसॉलिडेटेड शुद्ध मुनाफा सालाना आधार पर 59 प्रतिशत की गिरावट के साथ 34.48 करोड़ रुपये रहा। वहीं कंपनी का रेवेन्यू 181.54 करोड़ रुपये रहा, जो एक साल पहले की तुलना में 18 प्रतिशत कम है। डेल्टा कॉर्प ने नतीजों का ऐलान करते हुए यह भी कहा कि 23,200 करोड़ रुपये से अधिक की GST मांग मनमानी और कानूनी प्रावधानों के विपरीत है।

4. ल्यूपिन (Lupin)

कंपनी ने अमेरिकी ड्रग रेगुलेटर से मंजूरी मिलने के बाद अमेरिका में ब्रोमफेनैक ऑप्थेलमिक सॉल्यूशन (0.07 प्रतिशत) लॉन्च करने का ऐलान किया है। इस सॉल्यूशन का इस्तेमाल मोतियाबिंद सर्जरी कराने वाले मरीजों में ऑपरेशन के बाद की सूजन और आंखों के दर्द को कम करने के लिए किया जाता है।

यह भी पढ़ें- Q3 में Dolly Khanna ने इस कंपनी में बढ़ाई हिस्सेदारी, तो इन दो में धड़ाधड़ बिकवाली

5. कर्नाटक बैंक (Karnataka Bank)

बैंक ने फिनटेक कंपनी डिजिवृद्धि (DGV) के साथ साझेदारी का ऐलान किया है। इसके तहत यह डेयरी किसानों और दूध समितियों की जरूरतों को पूरा करने वाली कई वित्तीय सेवाओं ऑफर करेगी। यह साझेदारी इंस्टीट्यूशनल लोन मुहैया करागी और डेयरी वैल्यू चेन के लिए डिजिटल भुगतान को आसान बनाएगी।

6. जी एंटरटेनमेंट एंटरप्राइजेज (Zee Entertainment Enterprises)

यूरोपीय फाइनेंशियल फर्म सोसाइटी जेनरल ने मीडिया और एंटरटेनमेंट कंपनी Zee के 78,36,744 इक्विटी शेयर बेचे हैं। इन शेयरों को 259.1 रुपये प्रति शेयर की औसत कीमत पर बेचा गया है और यह कुल डील करीब 203.05 करोड़ रुपये की थी।

7. KIOCL

कंपनी ने आयरन-ओर फाइन की उपब्धता नहीं होने के कारण अपने मैंगलोर स्थित पेलेट प्लांट यूनिट में कामकाज को अस्थायी रूप से रोक दिया है। कंपनी ने कहा कि वह प्लांट में दोबारा कामकाज शुरू होने पर एक्सचेंजों को इसकी सूचना भेजेगी।

8. कोचीन शिपयार्ड (Cochin Shipyard)

इस शिप बिल्डिंग कंपनी के शेयर आज 10 जनवरी से बतौर एक्स-स्प्लिट कारोबार करने जा रहे है। कंपनी ने अपने 10 रुपये के फेस वैल्यू प्रत्येक इक्विटी शेयर को 5 रुपये के फेस वैल्यू वाले 2 शेयरों में बांटने का ऐलान किया था।

9. रामकृष्ण फोर्जिंग्स (Ramkrishna Forgings)

आगामी 15 जनवरी से रामकृष्ण फोर्जिंग्स बीएसई 500, बीएसई 250 स्मॉलकैप और बीएसई 400 मिडस्मॉलकैप इंडेक्सों में टाटा कॉफी की जगह ले लेगा। दरअसल टाटा कॉफी का टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट्स के साथ विलय हो रहा है। ऐसे में इन इंडेक्सों में एक जगह खाली हो गई थी। इसके चलते टाटा कॉफी को उसी तारीख से BSE ऑलकैप, एफएमसीजी, मिडस्मॉलकैप और स्मॉलकैप सूचकांकों से हटा दिया जाएगा।

10. पीएफसी (PFC)

कंपनी को गुजरात के गिफ्ट सिटी में इंटरनेशनल फाइनेंशियल सर्विस सेंटर (IFSC) में पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक वित्त कंपनी शुरू करने के लिए आरबीआई से नो-ऑब्जेक्शन लेटर मिला है।

Moneycontrol News

Moneycontrol News

First Published: Jan 10, 2024 8:39 AM

हिंदी में शेयर बाजारस्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंसऔर अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।