Buzzing Stocks: पेटीएम से लेकर विप्रो तक, आज इन 10 शेयरों पर निवेशक रखें नजर
Buzzing Stocks in News: भारतीय शेयर बाजार के आज 27 फरवरी को तेजी के साथ खुलने की उम्मीद है। गिफ्ट निफ्टी से मिल रहे संकेतों के मुताबिक, निफ्टी इंडेक्स आज 74.50 की बढ़त के साथ कारोबार की शुरुआत कर सकता है। इस बीच आइए उन 10 शेयरों पर एक नजर डालते हैं, जिनमें आज खबरों के दम पर जोरदार एक्शन देखने को मिल सकता है
Buzzing Stocks: आरबीआई ने भारतीय स्टेट बैंक पर 2 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया है
Buzzing Stocks in News: भारतीय शेयर बाजार के आज 27 फरवरी को तेजी के साथ खुलने की उम्मीद है। गिफ्ट निफ्टी से मिल रहे संकेतों के मुताबिक, निफ्टी इंडेक्स आज 74.50 की बढ़त के साथ कारोबार की शुरुआत कर सकता है। इस बीच आइए उन 10 शेयरों पर एक नजर डालते हैं, जिनमें आज खबरों के दम पर जोरदार एक्शन देखने को मिल सकता है। इसमें पेटीएम से लेकर विप्रो और एसबीआई तक के शेयर शामिल हैं-
1. वन97 कम्युनिकेशंस (One97 Communications)
पेटीएम पेमेंट्स बैंक लिमिटेड (PPBL) के पार्ट-टाइम नॉन-एग्जिक्यूटिव चेयरमैन पद से विजय शेखर शर्मा ने इस्तीफा दे दिया। इसके साथ ही बैंक के बोर्ड को पुनर्गठित किया गया है। पेटीएम ने सोमवार को शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि PPBL ने सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया के पूर्व चेयरमैन श्रीनिवासन श्रीधर, सेवानिवृत्त आईएएस अधिकारी देबेंद्रनाथ सारंगी, बैंक ऑफ बड़ौदा के पूर्व कार्यकारी निदेशक अशोक कुमार गर्ग और पूर्व आईएएस अधिकारी रजनी सेखरी सिब्बल की नियुक्ति के साथ अपने बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स का पुनर्गठन किया है।
2. टीवीएस मोटर कंपनी (TVS Motor Company)
इसकी सहायक कंपनी टीवीएस मोटर (सिंगापुर) पीटीई लिमिटेड ने 4 मिलियन यूरो में किलवाट जीएमबीएच में 8,000 इक्विटी शेयर हासिल करने पर सहमति जताई है। इसके साथ, किलवाट जीएमबीएच में टीवीएस मोटर (सिंगापुर) पीटीई लिमिटेड की हिस्सेदारी 39.28 प्रतिशत से बढ़कर 49 प्रतिशत हो जाएगी।
3. विप्रो (Wipro)
इस आईटी कंपनी ने नोकिया के साथ एक साझेदारी का ऐलान किया है। इस साझेदारी के तहत बिजनेसों को उनके डिजिटल परिवर्तन को बढ़ाने में मदद करने के लिए एक ज्वाइंट प्राइवेट वायरलेस सॉल्यूशंस बनाया गया है। यह ज्वाइंट सॉल्यूशंस, कंपनियों को उनके ऑपरेटिंग इंफ्रास्ट्रक्चर के साथ एकीकृत अधिक सुरक्षित 5G प्राइवेट वायरलेस नेटवर्क समाधान मुहैया करेगा।
4. भारतीय स्टेट बैंक (SBI)
भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने नियामक अनुपालन में कमियों के लिए भारतीय स्टेट बैंक पर 2 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया है।
5. केनरा बैंक (Canara Bank)
सरकारी स्वामित्व वाले लेंडर्स केनरा बैंक ने कहा कि उसके बोर्ड ने 26 फरवरी को बैंक के प्रत्येक शेयर को 5 छोटे-छोटे शेयरों में विभाजित करने यानी स्टॉक स्प्लिट की मंजूरी दे दी। केनरा बैंक ने कहा कि स्टॉक विभाजन की प्रक्रिया पूरा होने में 2-3 महीने समय लग सकता है। इस बीच, आरबीआई ने कुछ निर्देशों का पालन न करने पर बैंक पर 32.30 लाख रुपये का जुर्माना लगाया है।
6. आंध्रा सीमेंट (Andhra Cements)
कंपनी की प्रमोटर सागर सीमेंट्स 27-28 फरवरी को ऑफर-फॉर-सेल (OFS) के जरिए आंध्रा सीमेंट में 46,08,607 इक्विटी शेयर या 5 प्रतिशत इक्विटी हिस्सेदारी बेचेगा। फ्लोर प्राइस 90 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है। यह OFD संस्थागत निवेशकों के लिए 27 फरवरी को और रिटेल निवेशकों के लिए 28 फरवरी को खुलेगा।
7. हाउसिंग एंड अर्बन डेवलपमेंट कॉरपोरेशन (HUDCO):
हुडको ने कहा कि बोर्ड ने एनएस गणेश के रिटायरमेंट के बाद, 1 मार्च से दो साल के लिए कंपनी के चीफ रिस्क ऑफिसर के तौर पर मधु नागरानी की नियुक्ति को मंजूरी दे दी है। फिलहाल मधु नागरानी कंपनी के जनरल मैनेजर (फाइनेंस) हैं।
8. ईजी ट्रिप प्लानर्स (Easy Trip Planners)
मिनर्वा वेंचर्स फंड ने कंपनी में 48.75 करोड़ रुपये की औसत कीमत पर 90 लाख इक्विटी शेयर (पेड-अप इक्विटी के आधे प्रतिशत के बराबर) खरीदे, जिनकी कीमत 43.87 करोड़ रुपये थी।
डुकॉन और जर्मनी के डेल्टाविजन ने भारतीय बाजार के लिए रॉकेट फ्यूल प्रपोल्सन सिस्टम और हाइड्रोजन फ्यूल डिलीवरी सिस्टम से जुड़े नए फ्लूइड कंट्रोल सॉल्यूशंस प्रदान करने के लिए एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए। इसके तहत हाइड्रोजन और एयरोस्पेस वैल्यू चेन में उभरते भारतीय बाजारों को खिलाने के लिए को-डेवलपमेंट, घरेलू औद्योगीकरण और एम्बेडेड उत्पादों का निर्माण शामिल होगा।
10. जेनिथ ड्रग्स (Zenith Drugs)
इस फार्मा कंपनी के शेयर आज 27 फरवरी को एनएसई इमर्ज पर डेब्यू करने के लिए तैयार है। इश्यू प्राइस 79 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है। इसके शेयर ट्रेड-फॉर-ट्रेड सर्विलांस सेगमेंट में कारोबार के लिए उपलब्ध होंगे।