Buzzing Stocks: जियो फाइनेंशियल से लेकर अदाणी एंटरप्राइजेज तक, आज इन 10 शेयरों पर रखें नजर
Buzzing Stocks: भारतीय शेयर बाजार के आज 15 जनवरी को मामूली बढ़त के साथ खुलने की उम्मीद है। गिफ्ट निफ्टी से मिल रहे संकेतों के मुताबिक निफ्टी में आज 69 अंकों की बढ़त के साथ कारोबार की शुरुआत देखने को मिल सकती है। इससे पहले शुक्रवार 12 जनवरी को सेंसेक्स 847 अंक उछलकर रिकॉर्ड 72,568 और निफ्टी 247 अंक बढ़कर 21,895 के स्तर पर बंद हुआ था
Buzzing Stocks: जियो फाइनेंशियल सर्विसेज आज 15 जनवरी को दिसंबर तिमाही के नतीजे जारी करेगी
Buzzing Stocks: भारतीय शेयर बाजार के आज 15 जनवरी को मामूली बढ़त के साथ खुलने की उम्मीद है। गिफ्ट निफ्टी से मिल रहे संकेतों के मुताबिक निफ्टी में आज 69 अंकों की बढ़त के साथ कारोबार की शुरुआत देखने को मिल सकती है। इससे पहले शुक्रवार 12 जनवरी को सेंसेक्स 847 अंक उछलकर रिकॉर्ड 72,568 और निफ्टी 247 अंक बढ़कर 21,895 के स्तर पर बंद हुआ था। इस बीच, आइए उन शेयरों पर एक नजर डालते हैं, जिनमें आज खबरों के दम पर एक्शन देखने को मिल सकता है। इसमें जियो फाइनेंशियल सर्विसेज से अदाणी एंटरप्राइजेज तक शामिल है।
1. जियो फाइनेंशियल सर्विसेज सहित आज इन कंपनियों के आएंगे रिजल्ट
जियो फाइनेंशियल सर्विसेज, एंजेल वन, फेडबैंक फाइनेंशियल सर्विसेज, केसोराम इंडस्ट्रीज, मेटलिस्ट फोर्जिंग्स, नेल्को, पीसीबीएल, रिलायंस इंडस्ट्रियल इंफ्रास्ट्रक्चर, सूरज एस्टेट डेवलपर्स, ब्राइटकॉम ग्रुप, चॉइस इंटरनेशनल, डिजीकंटेंट, एक्सेल रियल्टी एन इंफ्रा और जय बालाजी इंडस्ट्रीज आज 15 जनवरी को अपने दिसंबर तिमाही के नतीजे जारी करेंगे। ऐसे में इनके शेयर आज कारोबार के दौरान फोकस में रहेंगे।
2. टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट्स (Tata Consumer Products)
टाटा ग्रुप इस कंपनी ने 'चिंग्स सीक्रेट' और 'स्मिथ एंड जोन्स ब्रांड' की मूल कंपनी कैपिटल फूड्स (Capital Foods) की 100 फीसदी हिस्सेदारी के अधिग्रहण का ऐलान किया। यह पूरा अधिग्रहण 5,100 रुपये में होगा। इसके अलावा कंपनी ने ऑर्गेनिक इंडिया में भी 100% हिस्सेदारी खरीदने का ऐलान किया है। कंपनी ने 1,900 करोड़ रुपये में यह डील की है। यह डील कैश ट्रांजैक्शन में होगी। टाटा कंज्यूमर ने डेट इश्यू के जरिये फंड जुटाने का भी ऐलान किया है। कंपनी ने बताया कि 19 जनवरी को होने वाले कंपनी बोर्ड की बैठक में इस प्रस्ताव पर विचार किया जाएगा।
3. अदाणी एंटरप्राइजेज (Adani Enterprises)
कंपनी की पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी अदानी न्यू इंडस्ट्रीज को भारत में सालाना 198.5 मेगावाट की इलेक्ट्रोलाइजर क्षमता वाले प्लांट लगाने के लिए सोलर एनर्जी कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया (SECI) से लेटर ऑफ अवार्ड (LoA) मिला हुआ है।
विप्रो का दिसंबर तिमाही में रेवेन्यू 22,150.8 करोड़ रुपये रहा, जो पिछली तिमाही की तुलना में 1.09 प्रतिशत कम है। वहीं डॉलर के टर्म में रेवेन्यू तिमाही आधार पर 2.1 प्रतिशत गिरकर 2,656.1 मिलियन डॉलर रहा, और कॉन्स्टैंट करेंसी के टर्म में यह तिमाही आधार पर 1.7 प्रतिशत कम रहा। दिसंबर तिमाही में कंपनी का नेट इनकम तिमाही आधार पर 1.8 प्रतिशत बढ़कर 2,694.2 करोड़ रुपये रहा। पिछली तिमाही की तुलना में आईटी सेवाओं का EBIT 1.8 प्रतिशत घटकर 3,542.6 करोड़ रुपये रहा और मार्जिन 11 बीपीएस घटकर 16 प्रतिशत रह गया।
5. भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC)
कंपनी को टैक्स अथॉरिटी से 1,370.60 करोड़ रुपये का एक इनकम टैक्स नोटिस मिला है। एलआईसी ने एक बयान में कहा कि वह इन आदेशों के खिलाफ मुंबई कमीश्नर (अपील) के समक्ष अपील दायर करेगी।
6. भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स (BHEL)
बीएचईएल को NLC इंडिया से ओडिशा के झारसुगुड़ा में 3x800 मेगावाट एनएलसी तालाबीरा थर्मल पावर प्रोजेक्ट (एनटीटीपीपी) के लिए लेटर ऑफ अवॉर्ड मिला है। यह प्रोजेक्ट 15,000 करोड़ रुपये का है।
7. FSN ई-कॉमर्स वेंचर्स (नायका)
एसेट मैनेजमेंट कंपनी लेक्सडेल इंटरनेशनल ने खुले बाजार के जरिए नायका की पैरेंट कंपनी के 2,62,37,880 इक्विटी शेयर बेचे हैं। ये शेयर 188.83 रुपये प्रति शेयर की औसत कीमत पर बेचे गए, जिनकी कीमत 495.4 करोड़ रुपये थी।
8. एवेन्यू सुपरमार्ट्स (Avenue Supermarts)
डीमार्ट स्टोर्स चलाने वाली इस कंपनी का शुद्ध मुनाफा दिसंबर तिमाही में सालाना आधार पर 17 फीसदी बढ़कर 690 करोड़ रुपये रहा। वहीं इसका रेवेन्यू 17.3 फीसदी बढ़कर 13.572 करोड़ रुपये रहा और इसका ऑपरेटिंग प्रॉफिट 16 फीसदी बढ़कर 1,120 करोड़ रुपये रहा। हालांकि इसका मार्जिन 8.3 फीसदी के साथ लगभग सपाट रहा।
9. जिलेट इंडिया (Gillette India)
निप्पॉन इंडिया म्यूचुअल फंड ने ओपन मार्केट के जरिए कंपनी के 3.3 लाख इक्विटी शेयर खरीदे हैं। इन शेयरों को 6,755 रुपये प्रति शेयर की औसत कीमत पर खरीदे गया है और कुल खरीद करीब 222.91 करोड़ रुपये की हुई है। हालांकि, इसकी दौरान कॉरपोरेटे फर्म एडवेंट्ज फाइनेंस ने कंपनी के 6 लाख शेयर (करीब 1.84 प्रतिशत हिस्सेदारी) को 6,757.60 रुपये प्रति शेयर की औसत कीमत पर बेचे, जिसकी कीमत 405.5 करोड़ रुपये थे। एडवेंट्ज के पास कंपनी के 3.41 प्रतिशत शेयर थे।
10. ल्यूपिन (Lupin)
इस दिग्गज फार्मा कंपनी को 'प्रोप्रानोलोल हाइड्रोक्लोराइड एक्सटेंडेड-रिलीज कैप्सूल' के लिए संक्षिप्त नई दवा एप्लिकेशन को अमेरिकी ड्रग रेगुलेटर से मंजूरी मिल गई है। इस कैप्सूल का इस्तेमाल हाई ब्लडप्रेशर और माइग्रेन के इलाज के लिए किया जाता है।