Get App

Buzzing Stocks: रिलायंस इंडस्ट्रीज से लेकर कोल इंडिया तक, आज इन 10 शेयरों पर रखें नजर

Buzzing Stocks in News Today: भारतीय शेयर बाजार के आज 29 फरवरी को तेजी के साथ खुलने की उम्मीद है। गिफ्ट निफ्टी से मिल रहे संकेतों के मुताबिक, निफ्टी इंडेक्स आज 83.50 अंकों की बढ़त के साथ कारोबार की शुरुआत कर सकता है। इस बीच आइए उन 10 शेयरों पर एक नजर डालते हैं, जिनमें आज खबरों के दम पर जोरदार एक्शन देखने को मिल सकता हैं

Moneycontrol Newsअपडेटेड Feb 29, 2024 पर 9:04 AM
Buzzing Stocks: रिलायंस इंडस्ट्रीज से लेकर कोल इंडिया तक, आज इन 10 शेयरों पर रखें नजर
Buzzing Stocks: सेबी ने ICICI सिक्योरिटीज को प्रशासनिक चेतावनी जारी की है

Buzzing Stocks in News Today: भारतीय शेयर बाजार के आज 29 फरवरी को तेजी के साथ खुलने की उम्मीद है। गिफ्ट निफ्टी से मिल रहे संकेतों के मुताबिक, निफ्टी इंडेक्स आज 83.50 अंकों की बढ़त के साथ कारोबार की शुरुआत कर सकता है। इस बीच आइए उन 10 शेयरों पर एक नजर डालते हैं, जिनमें आज खबरों के दम पर जोरदार एक्शन देखने को मिल सकता हैं। इनमें रिलायंस इंडस्ट्रीज से लेकर कोल इंडिया और पीबी फिनटेक तक के स्टॉक शामिल हैं।

1. रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliacne Industries)

अरबपति मुकेश अंबानी के स्वामित्व वाली रिलायंस इंडस्ट्रीज और वॉल्ट डिज्नी कंपनी ने बुधवार को भारत में अपने मीडिया परिचालन का विलय कर 70,000 करोड़ रुपये की एक बड़ी कंपनी बनाने की घोषणा की। कंपनियों ने एक बयान में कहा कि संयुक्त कंपनी में रिलायंस और उसकी सहायक इकाइयों की हिस्सेदारी 63.16 प्रतिशत होगी। दूसरी ओर डिज्नी के पास बाकी 36.84 प्रतिशत हिस्सेदारी रहेगी। रिलायंस ने ओटीटी कारोबार को बढ़ाने के लिए संयुक्त उद्यम में लगभग 11,500 करोड़ रुपये का निवेश करने पर भी सहमति जताई है। रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी की पत्नी नीता अंबानी संयुक्त कंपनी की चेयरपर्सन बनेंगी, जबकि उदय शंकर वाइस चेयरपर्सन होंगे।

2. कोल इंडिया (Coal India)

कोल इंडिया लिमिटेड ने बताया कि वह ओडिशा में कोयला-से-रसायन बनाने की परियोजना के लिए भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड (BHEL) के साथ संयुक्त उद्यम में 51 प्रतिशत हिस्सेदारी रखेगी। कंपनी ने शेयर बाजार को बताया, "BHEL की पीएफबीजी (प्रेशराइज्ड फ्लुइडाइज्ड बेड गैसीफिकेशन) तकनीक का इस्तेमाल करके शुरुआत में 2000 टन प्रति दिन क्षमता वाले अमोनियम नाइट्रेट प्लांट लगाकर कोयला-से-रसायन कारोबार शुरू करने के लिए एक ज्वाइंट वेंचर कंपनी बनाई जाएगी।"

सब समाचार

+ और भी पढ़ें