Bulk deals: कोल्ते पाटिल डेवलपर्स (Kolte Patil Developers) में, व्हाइटओक कैपिटल म्यूचुअल फंड (Whiteoak Capital Mutual fund) ने हिस्सेदारी खरीदी। जबकि प्रोमोटर नरेश अनिरुद्ध पाटिल ने कुछ हिस्सेदारी बेची। कंपनी में 16.64 प्रतिशत हिस्सेदारी रखने वाले पाटिल ने 487.81 रुपये के औसत भाव पर 15,20,088 शेयर या 1.99 प्रतिशत हिस्सेदारी बेची। इस तरह उन्होंने 74.15 करोड़ रुपये मूल्य के शेयर बेचे। व्हाइटओक कैपिटल ने कोल्ते पाटिल डेवलपर्स में 487.5 रुपये प्रति शेयर के भाव से 4,09,834 शेयर खरीदे। उन्होंने 19.97 करोड़ रुपये की इक्विटी हिस्सेदारी खरीदी।