Bulk deals: प्रोमोटर ने कोल्ते पाटिल में हिस्सेदारी घटाई, Whiteoak म्यूचुअल फंड ने हिस्सेदारी खरीदी

Kolte Patil Developers में Whiteoak कैपिटल म्यूचुअल फंड ने हिस्सेदारी खरीदी। जबकि प्रोमोटर नरेश अनिरुद्ध पाटिल ने कुछ हिस्सेदारी बेची। व्हाइटओक कैपिटल ने कोल्ते पाटिल डेवलपर्स में 487.5 रुपये प्रति शेयर के भाव से 4,09,834 शेयर खरीदे। उन्होंने 19.97 करोड़ रुपये की इक्विटी हिस्सेदारी खरीदी

अपडेटेड Feb 24, 2024 पर 11:48 AM
Story continues below Advertisement
Olectra Greentech में हाई नेटवर्थ वाले व्यक्ति उज्वल कुमार पगारिया ने खुले बाजार लेनदेन के जरिये इलेक्ट्रिक बस निर्माता कंपनी में 5.5 लाख इक्विटी शेयर 2,096 रुपये प्रति शेयर के औसत भाव पर बेच दिये
     
     
    live
    Volume
    Todays L/H
    Details

    Bulk deals: कोल्ते पाटिल डेवलपर्स (Kolte Patil Developers) में, व्हाइटओक कैपिटल म्यूचुअल फंड (Whiteoak Capital Mutual fund) ने हिस्सेदारी खरीदी। जबकि प्रोमोटर नरेश अनिरुद्ध पाटिल ने कुछ हिस्सेदारी बेची। कंपनी में 16.64 प्रतिशत हिस्सेदारी रखने वाले पाटिल ने 487.81 रुपये के औसत भाव पर 15,20,088 शेयर या 1.99 प्रतिशत हिस्सेदारी बेची। इस तरह उन्होंने 74.15 करोड़ रुपये मूल्य के शेयर बेचे। व्हाइटओक कैपिटल ने कोल्ते पाटिल डेवलपर्स में 487.5 रुपये प्रति शेयर के भाव से 4,09,834 शेयर खरीदे। उन्होंने 19.97 करोड़ रुपये की इक्विटी हिस्सेदारी खरीदी।

    अरविंद स्मार्टस्पेसेस (Arvind SmartSpaces) में, कौशल्या रियल सर्व एलएलपी (Kausalya Real Serve LLP) ने 582.02 रुपये प्रति शेयर के हिसाब से 7,00,000 शेयर या 1.54 प्रतिशत हिस्सेदारी बेची। उन्होंने कुल 40.74 करोड़ रुपये मूल्य के शेयर बेचे। कौशल्या के पास दिसंबर 2023 तक कंपनी में 6.29 प्रतिशत हिस्सेदारी थी। आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल इक्विटी अपॉर्चुनिटीज फंड (ICICI Prudential Equity Opportunities Fund) ने 582 रुपये की औसत भाव पर 4,65,000 शेयर या 1.03 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीदी। आईसीआईसीआई ने कुल मिलाकर 27.06 करोड़ रुपये की हिस्सेदारी खरीदी।

    बीजीआर एनर्जी सिस्टम्स (BGR Energy Systems) में प्रोमोटर शशिकला रघुपति (Sasikala Raghupathy ) ने कंपनी में 24,16,344 इक्विटी शेयर 89.59 रुपये प्रति शेयर के औसत भाव पर बेचे। चालू माह में, प्रोमोटर ने पहले ही कंपनी में 31,70,882 इक्विटी शेयर बेच दिये हैं।


    बाजार में दिखी बढ़त, निफ्टी ने लगाया फ्रेश ऑल टाइम हाई, रियल्टी, टेलीकॉम की चमक बढ़ी

    एमी ऑर्गेनिक्स (Ami Organics) में, पुणे स्थित निवेश कंपनी सेजियोन इन्वेस्टमेंट एडवाइजर्स एलएलपी (Sageone Investment Advisors LLP) ने खुले बाजार लेनदेन के जरिये 1,075 रुपये प्रति शेयर के औसत भाव पर 2.5 लाख इक्विटी शेयर खरीदे। ये शेयर पेड अप इक्विटी के 0.68 प्रतिशत के बराबर हैं।

    ओलेक्ट्रा ग्रीनटेक (Olectra Greentech) में, हाई नेटवर्थ वाले व्यक्ति उज्वल कुमार पगारिया (Ujwal Kumar Pagariya) ने खुले बाजार लेनदेन के जरिये इलेक्ट्रिक बस निर्माता कंपनी में 5.5 लाख इक्विटी शेयर 2,096 रुपये प्रति शेयर के औसत भाव पर बेचे। इसका मूल्य 115.28 करोड़ रुपये रहा।

    डिस्क्लेमर: (यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।)

     

     

     

    MoneyControl News

    MoneyControl News

    First Published: Feb 24, 2024 11:48 AM

    हिंदी में शेयर बाजारस्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंसऔर अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।