सीएनबीसी-आवाज़ निवेशकों के लिए रोजाना बड़े और दिग्गज ब्रोकरेज हाउसेज के निवेश टिप्स प्रस्तुत करते हैं जिससे उनको शेयरों पर निवेश करने की सटीक सलाह प्राप्त हो सके और उनको मुनाफा हो सके। इसके साथ ही इन शेयरों पर मुनाफा कमाने के लिए ब्रोकरेज हाउसेज ने क्या रणनीति अपनाई है वह भी बताते हैं। आज ब्रोकरेज हाउसेज ने फोर्टिस हेल्थकेयर (Fortis Health), सीईएससी (CESC), आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank) और एम्फैसिस (Mphasis) पर दांव लगाया है। फोर्टिस हेल्थकेयर पर DAM Capital ने खरीदारी की राय दी है। जबकि Mphasis पर बिकवाली की सलाह दी। जानते हैं इन स्टॉक्स के टारगेट प्राइस-