Get App

Stocks on Broker's Radar: फोर्टिस हेल्थकेयर, आईसीआईसीआई बैंक और सीईएससी पर ब्रोकरेज फर्मों ने लगाया दांव

Antique ने आईसीआईसीआई बैंक पर खरीद की राय दी है और स्टॉक के लिए 1225 रुपये का टारगेट दिया है। ब्रोकरेज फर्म के अनुसार दरों को लेकर मौजूदा माहौल में NIM 4.2-4.3% के स्तर पर रह सकता है। दरों को लेकर मौजूदा माहौल में NIM 4.2-4.3% के स्तर पर रह सकता है। क्रेडिट कॉस्ट सिक्लिकल स्तर से ऊपर जाएगा

MoneyControl Newsअपडेटेड Dec 28, 2023 पर 11:52 AM
Stocks on Broker's Radar: फोर्टिस हेल्थकेयर, आईसीआईसीआई बैंक और सीईएससी पर ब्रोकरेज फर्मों ने लगाया दांव
मॉर्गन स्टैनली ने Aarti Industries पर ओवरवेट रेटिंग की राय दी है और स्टॉक के लिए 575 रुपये का लक्ष्य दिया है।

सीएनबीसी-आवाज़ निवेशकों के लिए रोजाना बड़े और दिग्गज ब्रोकरेज हाउसेज के निवेश टिप्स प्रस्तुत करते हैं जिससे उनको शेयरों पर निवेश करने की सटीक सलाह प्राप्त हो सके और उनको मुनाफा हो सके। इसके साथ ही इन शेयरों पर मुनाफा कमाने के लिए ब्रोकरेज हाउसेज ने क्या रणनीति अपनाई है वह भी बताते हैं। आज ब्रोकरेज हाउसेज ने फोर्टिस हेल्थकेयर (Fortis Health), सीईएससी (CESC), आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank) और एम्फैसिस (Mphasis) पर दांव लगाया है। फोर्टिस हेल्थकेयर पर DAM Capital ने खरीदारी की राय दी है। जबकि Mphasis पर बिकवाली की सलाह दी। जानते हैं इन स्टॉक्स के टारगेट प्राइस-

Fortis Health पर DAM Capital की राय

DAM Capital ने Fortis Health पर खरीदारी की राय दी है और स्टॉक के लिए 452 रुपये का टारगेट दिया है। ब्रोकरेज फर्म का कहना है कि हॉस्पिटल के मार्जिन में तेजी से री-रेटिंग संभव है। FY23-26 के दौरान आय 10%, EBITDA 16% और मुनाफा 16% CAGR पर संभव है। अंडरपरफॉर्मिंग एसेट्स के विनिवेश की वजह से EBITDA मार्जिन में सुधार देखने को मिलेगा। EBITDA ग्रोथ के लिए पर्याप्त मौके दिख रहे हैं। मध्यम अवधि में ट्रेंड जारी रह सकता है।

CESC पर Antique की राय

सब समाचार

+ और भी पढ़ें