Credit Cards

Stocks on Broker's Radar: फोर्टिस हेल्थकेयर, आईसीआईसीआई बैंक और सीईएससी पर ब्रोकरेज फर्मों ने लगाया दांव

Antique ने आईसीआईसीआई बैंक पर खरीद की राय दी है और स्टॉक के लिए 1225 रुपये का टारगेट दिया है। ब्रोकरेज फर्म के अनुसार दरों को लेकर मौजूदा माहौल में NIM 4.2-4.3% के स्तर पर रह सकता है। दरों को लेकर मौजूदा माहौल में NIM 4.2-4.3% के स्तर पर रह सकता है। क्रेडिट कॉस्ट सिक्लिकल स्तर से ऊपर जाएगा

अपडेटेड Dec 28, 2023 पर 11:52 AM
Story continues below Advertisement
मॉर्गन स्टैनली ने Aarti Industries पर ओवरवेट रेटिंग की राय दी है और स्टॉक के लिए 575 रुपये का लक्ष्य दिया है।
     
     
    live
    Volume
    Todays L/H
    Details

    सीएनबीसी-आवाज़ निवेशकों के लिए रोजाना बड़े और दिग्गज ब्रोकरेज हाउसेज के निवेश टिप्स प्रस्तुत करते हैं जिससे उनको शेयरों पर निवेश करने की सटीक सलाह प्राप्त हो सके और उनको मुनाफा हो सके। इसके साथ ही इन शेयरों पर मुनाफा कमाने के लिए ब्रोकरेज हाउसेज ने क्या रणनीति अपनाई है वह भी बताते हैं। आज ब्रोकरेज हाउसेज ने फोर्टिस हेल्थकेयर (Fortis Health), सीईएससी (CESC), आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank) और एम्फैसिस (Mphasis) पर दांव लगाया है। फोर्टिस हेल्थकेयर पर DAM Capital ने खरीदारी की राय दी है। जबकि Mphasis पर बिकवाली की सलाह दी। जानते हैं इन स्टॉक्स के टारगेट प्राइस-

    Fortis Health पर DAM Capital की राय

    DAM Capital ने Fortis Health पर खरीदारी की राय दी है और स्टॉक के लिए 452 रुपये का टारगेट दिया है। ब्रोकरेज फर्म का कहना है कि हॉस्पिटल के मार्जिन में तेजी से री-रेटिंग संभव है। FY23-26 के दौरान आय 10%, EBITDA 16% और मुनाफा 16% CAGR पर संभव है। अंडरपरफॉर्मिंग एसेट्स के विनिवेश की वजह से EBITDA मार्जिन में सुधार देखने को मिलेगा। EBITDA ग्रोथ के लिए पर्याप्त मौके दिख रहे हैं। मध्यम अवधि में ट्रेंड जारी रह सकता है।

    CESC पर Antique की राय


    Antique ने CESC पर खरीदारी की राय दी है और स्टॉक का टारगेट प्राइस 93 रुपये से बढ़ाकर 150 रुपये कर दिया है। कंपनी 3 GW की रिन्युएबल जेनरेशन प्लांट्स लगा रही। चरणबद्ध कॉन्ट्रिब्युशन से प्रति GW 600 करोड़ रुपये का EBITDA बढ़ेगा। चरणबद्ध कॉन्ट्रिब्युशन से प्रति GW 600 करोड़ रुपये का EBITDA बढ़ेगा।

    ICICI Bank पर Antique की राय

    Antique ने आईसीआईसीआई बैंक पर खरीद की राय दी है और स्टॉक के लिए 1225 रुपये का टारगेट दिया है। ब्रोकरेज फर्म के अनुसार दरों को लेकर मौजूदा माहौल में NIM 4.2-4.3% के स्तर पर रह सकता है। दरों को लेकर मौजूदा माहौल में NIM 4.2-4.3% के स्तर पर रह सकता है। क्रेडिट कॉस्ट सिक्लिकल स्तर से ऊपर जाएगा। साथ ही रिटेल और कॉरपोरेट लोन के डिमांड और ग्रोथ में मजबूती जारी है। हालांकि स्थिति सामान्य होने में अभी भी कुछ समय लग सकता है।

    Mphasis पर Citi की राय

    सिटी ने Mphasis पर SEll रेटिंग देते हुए 2080 रुपये का लक्ष्य दिया है। ब्रोकरेज हाउस का कहना है कि तिमाही की शुरुआत के मुकाबले डिमांड के माहौल में बदलाव नहीं है। डील TCV टू रेवेन्यू कन्वर्जन साइकिल में खास सुधार नहीं है। Furloughs की वजह से तीसरी तिमाही में ऑर्गेनिक ग्रोथ में सुस्ती रहेगी। अधिग्रहण से आय में योगदान सालाना रन रेट से कम रहा है। अधिग्रहण की वजह से मार्जिन पर ज्यादा असर देखने को मिला।

    Aarti Industries पर Morgan Stanley की राय

    मॉर्गन स्टैनली ने Aarti Industries पर ओवरवेट रेटिंग की राय दी है और स्टॉक के लिए 575 रुपये का लक्ष्य दिया है। मॉर्गन स्टैनली ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि कंपनी की आय का एक-तिहाई हिस्सा एग्रोकेमिकल्स से आता है। नए कॉन्ट्रैक्ट से कंपनी की अर्निंग्स में सुधार होंगे। नए कॉन्ट्रैक्ट से कंपनी की सालाना आय करीब 40 मिलियन डॉलर संभव है। FY25-26 के लिए 18% मार्जिन के हिसाब से EBITDA में 3-4% का फायदा मिलेगा।

    इंडियन एंजेल नेटवर्क के सौरभ श्रीवास्तव की राय, IT सेक्टर में 2025 तक जारी रहेगी मंदी

    (डिस्क्लेमरः Moneycontrol.com पर दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह निवेश विशेषज्ञों के अपने निजी विचार और राय होते हैं। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।)

    हिंदी में शेयर बाजारस्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंसऔर अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।