Credit Cards

Brokerage Calls : बजट 2024 के बाद सबसे ज्यादा 'buy' कॉल वाले 5 स्टॉक और सबसे ज्यादा 'sells'कॉल वाले 5 स्टॉक, क्या हैं आपके पास?

Brokerage recommendations : अंतरिम बजट पर शेयर बाजार की मिली-जुली प्रतिक्रिया रही। बजट वाले दिन ये लाल निशान में बंद हुआ और अगले दिन एक फीसदी से ज्यादा उछल गया। बजट के बाद मनीकंट्रोल ने ब्लूमबर्ग के आंकड़ों के मुताबित अधिकतम 'buy'कॉल वाले 5 स्टॉक और निफ्टी 100 इंडेक्स से अधिकतम 'sell'कॉल वाले 5 शेयरों की पहचान की है

अपडेटेड Feb 06, 2024 पर 1:21 PM
Story continues below Advertisement
एक्सिस बैंक को डिजिटल क्षमताओं में सुधार का फायदा मिलेगा। सभी सेगमेंट में ग्रोथ की उम्मीद है। स्टॉक को 45 buy और 4 sell कॉल मिली है
     
     
    live
    Volume
    Todays L/H
    Details

    Brokerage Calls : अंतरिम बजट 2024 में, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने वित्तीय वर्ष 2024-25 में राजकोषीय घाटे को सकल घरेलू उत्पाद के 5.1 फीसदी तक सीमित करने का लक्ष्य रखते हुए फिस्कल कंसोलीडेशन को जारी रखने की सरकार की प्रतिबद्धता दोहराई। बजट में किए गए बड़े एलानों में 11.11 लाख करोड़ रुपये का पूंजीगत व्यय शामिल है। बजट के बाद मनीकंट्रोल ने ब्लूमबर्ग के आंकड़ों के मुताबित अधिकतम 'buy'कॉल वाले 5 स्टॉक और निफ्टी 100 इंडेक्स से अधिकतम 'sell'कॉल वाले 5 शेयरों की पहचान की है। आइये डालते हैं इन स्टॉक्स पर एक नजर।

    ..

    आईसीआई बैंक (ICICI Bank): हेल्दी क्रेडिट ग्रोथ और असेट ग्रोथ। 50 'buy' और 2 'sell'कॉल।


    .

    एक्सिस बैंक (Axis Bank): डिजिटल क्षमताओं में सुधार, सभी सेगमेंट में ग्रोथ। 45'buy' और 4'sell'कॉल।

    .

    एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank): स्टेबल एनआईएम, लगातार ग्रोथ। 45'buy' और 4'sell'कॉल।

    .

    महिंद्रा एंड महिंद्रा (Mahindra and Mahindra): मार्जिन में हेल्दी विस्तार, वॉल्यूम आउटपरफॉर्मेंस। 36'buy' और 6'sell'कॉल।

    .

    एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस (SBI Life Insurance): हाई ग्रोथ, कम लागत अनुपात। 31'buy' और 4'sell'कॉल।

    .

    विप्रो (Wipro): नतीजे बेहतर रहे। विश्लेषक वॉच एंड वेट मोड में। 10'buy' 22'sell'और 12 'Hold'कॉल।

    .

    एलटीआई माइंडट्री (LTI Mindtree): बैंकिंग सेक्टर के रेवेन्यू में गिरावट के कारण विश्लेषकों का रुझान मंदी की ओर। 13'buy' और 17'sell'और 12 'Hold'कॉल।

    .

    कोलगेट पामोलिव (Colgate Palmolive): वॉल्यूम में बढ़त की तस्वीर धुंधली दिख रही है। 9'buy'16'sell'और 10 'Hold'कॉल।

    .

    एशियन पेंट्स (Asian Paints): बढ़ती प्रतिस्पर्धा चुनौती बनी हुई है। 9'buy'15'sell'और 13'Hold'कॉल।

    हिंदी में शेयर बाजारस्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंसऔर अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।