Brokerage Calls : अंतरिम बजट 2024 में, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने वित्तीय वर्ष 2024-25 में राजकोषीय घाटे को सकल घरेलू उत्पाद के 5.1 फीसदी तक सीमित करने का लक्ष्य रखते हुए फिस्कल कंसोलीडेशन को जारी रखने की सरकार की प्रतिबद्धता दोहराई। बजट में किए गए बड़े एलानों में 11.11 लाख करोड़ रुपये का पूंजीगत व्यय शामिल है। बजट के बाद मनीकंट्रोल ने ब्लूमबर्ग के आंकड़ों के मुताबित अधिकतम 'buy'कॉल वाले 5 स्टॉक और निफ्टी 100 इंडेक्स से अधिकतम 'sell'कॉल वाले 5 शेयरों की पहचान की है। आइये डालते हैं इन स्टॉक्स पर एक नजर।
आईसीआई बैंक (ICICI Bank): हेल्दी क्रेडिट ग्रोथ और असेट ग्रोथ। 50 'buy' और 2 'sell'कॉल।
एक्सिस बैंक (Axis Bank): डिजिटल क्षमताओं में सुधार, सभी सेगमेंट में ग्रोथ। 45'buy' और 4'sell'कॉल।
एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank): स्टेबल एनआईएम, लगातार ग्रोथ। 45'buy' और 4'sell'कॉल।
महिंद्रा एंड महिंद्रा (Mahindra and Mahindra): मार्जिन में हेल्दी विस्तार, वॉल्यूम आउटपरफॉर्मेंस। 36'buy' और 6'sell'कॉल।
एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस (SBI Life Insurance): हाई ग्रोथ, कम लागत अनुपात। 31'buy' और 4'sell'कॉल।
विप्रो (Wipro): नतीजे बेहतर रहे। विश्लेषक वॉच एंड वेट मोड में। 10'buy' 22'sell'और 12 'Hold'कॉल।
एलटीआई माइंडट्री (LTI Mindtree): बैंकिंग सेक्टर के रेवेन्यू में गिरावट के कारण विश्लेषकों का रुझान मंदी की ओर। 13'buy' और 17'sell'और 12 'Hold'कॉल।
कोलगेट पामोलिव (Colgate Palmolive): वॉल्यूम में बढ़त की तस्वीर धुंधली दिख रही है। 9'buy'16'sell'और 10 'Hold'कॉल।
एशियन पेंट्स (Asian Paints): बढ़ती प्रतिस्पर्धा चुनौती बनी हुई है। 9'buy'15'sell'और 13'Hold'कॉल।