Zomato ने पॉजिटिव Q3 नतीजों पर हिट किया 52-वीक हाई, ब्रोकरेज फर्मों ने और बढ़ाया टारगेट प्राइस

Zomato की सालाना आधार पर फूड डिलीवरी में 27 प्रतिशत की स्मार्ट बढ़त देखने को मिली। इसके चलते जेफरीज ने स्टॉक पर 'खरीद' कॉल दी है। उन्होंने जोमैटो पर अपना लक्ष्य मूल्य बढ़ाकर 205 रुपये प्रति शेयर कर दिया। एचएसबीसी ने भी जोमैटो पर अपना लक्ष्य मूल्य 150 रुपये से बढ़ाकर 163 रुपये कर दिया है

अपडेटेड Feb 09, 2024 पर 12:20 PM
Story continues below Advertisement
Zomato के शेयर शुक्रवार 9 फरवरी को शुरुआती कारोबार में 5 प्रतिशत का उछाल देखने को मिला। इससे ये शेयर 52-हफ्ते के नए उच्चतम स्तर 151.40 रुपये पर पहुंच गया
     
     
    live
    Volume
    Todays L/H
    Details

    Zomato share price : ब्रोकरेज फर्मों ने जोमैटो (Zomato) के तिमाही नतीजों को बहुत पॉजिटिव तरीके से लिया है। अधिकांश ब्रोकरेज फर्मों ने ऑनलाइन फूड एग्रीगेटर के स्टॉक पर अपना लक्ष्य मूल्य बढ़ा दिया है। 8 फरवरी को जोमैटो ने अक्टूबर-दिसंबर अवधि के लिए 138 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा कमाया। फूड एग्रीगेटर की लगातार तीसरी तिमाही में नतीजे अच्छे रहे हैं। 9 फरवरी को शुरुआती कारोबार में जोमैटो के शेयर के भाव में 5 प्रतिशत का उछाल देखने को मिला। इससे ये शेयर 52-हफ्ते के नए उच्चतम स्तर 151.40 रुपये पर पहुंच गया। ऐसे समय में जब व्यापक ई-कॉमर्स सेक्टर बढ़ी हुई महंगाई और कम डिमांड के कारण दबाव में है। कंपनी का रेवन्यू सालाना आधार पर 69 प्रतिशत बढ़कर 3,288 करोड़ रुपये हो गया। तिमाही के लिए जोमैटो में बढ़त क्रिकेट विश्व कप और त्योहारी सीजन के सकारात्मक प्रभाव के कारण देखने को मिली।

    पिछले साल की समान तिमाही के दौरान, जोमैटो ने 347 करोड़ रुपये का शुद्ध घाटा दर्ज किया था। उस दौरान कंपनी ने 1,948 करोड़ रुपये का रेवन्यू दर्ज किया था।

    बर्नस्टीन ने कहा कि Zomato ने एक बार फिर अपना स्टैंडर्ड और अपेक्षाओं को बढ़ाया है। उन्होने इसके लिए सालाना आधार पर लगभग 50 प्रतिशत की मीडियम टर्म ग्रोथ की उम्मीद जताई है। इसमें ग्रोथ का नेतृत्व ब्लिंकिट द्वारा किया जाएगा। जिसमें पिछली कुछ तिमाहियों में प्रभावशाली तेजी देखने को मिली है। पिछले वर्ष के दौरान, कैटेगरी एक्सपांशन के कारण ब्लिंकिट में 103 प्रतिशत की वृद्धि हुई।


    Stocks on Broker's Radar: कमिंस इंडिया पेज इंडस्ट्रीज और ल्यूपिन पर आज ब्रोकरेज फर्मों ने लगाया बड़ा दांव

    फूड डिलीवरी क्षेत्र में कंपनी की सालाना आधार पर 27 प्रतिशत की स्मार्ट बढ़त दिखी। इसके परिणामस्वरूप जेफरीज ने स्टॉक पर 'खरीद' कॉल दी है। उन्होंने जोमैटो पर अपना लक्ष्य मूल्य बढ़ाकर 205 रुपये प्रति शेयर कर दिया। एचएसबीसी ने भी जोमैटो पर अपना लक्ष्य मूल्य 150 रुपये से बढ़ाकर 163 रुपये कर दिया है। अंतरराष्ट्रीय बैंक ने कहा कि अब उसे पिछले बारह महीनों की तुलना में धीरे-धीरे रिटर्न मिलने की उम्मीद है।

    फूड डिलावील ग्रोथ आगे चलकर ऑर्डर फ्रिक्वेंसी में सुधार, रेस्तरां में वृद्धि और बाजार हिस्सेदारी में वृद्धि के कारण बढ़ सकती है। जोमैटो के औसत ऑर्डर मूल्य में वृद्धि हुई। लेकिन मैनेजमेंट के अनुसार इसकी वजह सीजनेबल डिमांड रही। एलारा सिक्योरिटीज के अनुसार काउंटर के आगे बढ़ने के लिए महानगरों से परे व्यापार के पैमाना और भविष्य में संभावित प्रतिस्पर्धा पर नजर रखनी होगी।

    डिस्क्लेमर: (यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।)

     

     

     

    Sunil Gupta

    Sunil Gupta

    First Published: Feb 09, 2024 12:20 PM

    हिंदी में शेयर बाजारस्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंसऔर अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।