Wipro Share Price : आईटी सेक्टर की दिग्गज कंपनी विप्रो (Wipro) ने अपने प्रतिस्पर्धियों के बीच सबसे कमजोर ग्रोथ दर्ज की। कंपनी के मुनाफे और आय में गिरावट और Q3 के लिए गाइडेंस कमजोर रहा है। इससे एनालिस्ट को लगता है कि विप्रो की FY24 टॉपलाइन वृद्धि टियर -1 आईटी सेवा फर्मों में सबसे कम में से एक होगी। ऐसी फर्मों में टीसीएस (TCS) और इंफोसिस (Infosys) भी शामिल हैं। हालांकि अधिकांश ब्रोकरेज विप्रो को लेकर बुलिश नहीं हैं। लेकिन उन्होंने कहा कि स्टॉक वैल्यूएशन उचित है इसलिए इसकी रेटिंग को नहीं घटाया है। आज सुबह 9:32 बजे नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) पर विप्रो का शेयर 392.80 रुपये पर कारोबार कर रहा था।