Get App

TITAN खरीदेगी CaratLane में अतिरिक्त 27.18% हिस्सा, ब्रोकरेज से जानें स्टॉक पर क्या होगा असर

TITAN पर एचएसबीसी ने खरीदारी की रेटिंग देकर इसके शेयर का लक्ष्य 3,580 रुपये/शेयर तय किया है। ब्रोकरेज का कहना है कि कंपनी ने कैरेटलेन में संस्थापकों की शेष 27.2% हिस्सेदारी 4,620 करोड़ में हासिल की है। CaratLane एक ओमनी-चैनल आभूषण खुदरा विक्रेता है। टाइटन के स्वामित्व में आने से कैरेटलेन का वैल्यूएशन बढ़ गया

Curated By: Sunil Guptaअपडेटेड Aug 21, 2023 पर 11:19 AM
TITAN खरीदेगी CaratLane में अतिरिक्त 27.18% हिस्सा, ब्रोकरेज से जानें स्टॉक पर क्या होगा असर
TITAN पर जेपी मॉर्गन ने ओवरवेट रेटिंग दी है। ब्रोकरेज ने के शेयर का लक्ष्य 3,260 रुपये प्रति शेयर तय किया है

टाटा ग्रुप की दिग्गज कंपनी टाइटन कंपनी (TITAN COMPANY) CaratLane में अतिरिक्त 27.18% हिस्सा खरीदेगी। कंपनी ये डील के तहत 4,621 करोड़ में 27.18% हिस्सा खरीदेगी। टाइटन के पास कंपनी की 71.09% पहले से हिस्सेदारी थी। इससे कंपनी की CaratLane में 98.27% हिस्सेदारी हुई। बता दें कि CaratLane ऑनलाइन ज्वेलरी रिटेल ब्रांड है। इसके बाद टाइटन का स्टॉक ब्रोकरेज के रडार पर आ गया है। ब्रोकरेज हाउसेज ने इस पर अपनी रेटिंग्स जाहिर की है। एचएसबीसी ने स्टॉक पर बुलिश राय दी है। जबकि मैक्वायरी और सीएलएसए ने इस पर आउटपरफॉर्म रेटिंग दी है।

BROKERAGES ON TITAN

HSBC ON TITAN

एचएसबीसी ने टाइटन पर खरीदारी की रेटिंग दी है। इसके शेयर का लक्ष्य 3,580 रुपये/शेयर तय किया है। उनका कहना है कि कंपनी ने कैरेटलेन में संस्थापकों की शेष 27.2% हिस्सेदारी 4,620 करोड़ में हासिल की है। कैरेटलेन एक ओमनी-चैनल आभूषण खुदरा विक्रेता है, जो वित्त वर्ष 2011 में प्रॉफिटेबल हो गया है। टाइटन के स्वामित्व में कैरेटलेन का वैल्यूएशन बढ़ गया

सब समाचार

+ और भी पढ़ें