Get App

TCS के नतीजे मिले-जुले रहे, 6 ब्रोकरेज फर्मों से जाने स्टॉक को खरीदें, बेचें या करें होल्ड

TCS पर एचएसबीसी ने होल्ड रेटिंग दी है। ब्रोकरेज ने इसके शेयर का लक्ष्य 3,625 रुपये तय किया है। उनका कहना है कि इस अवधि में कंपनी ने अच्छी डील की है। दूसरी तिमाही में रेवन्यू अनुमान से कम रहा। वित्त वर्ष 24 की दूसरी छमाही में V-Shaped रिकवरी देखने की संभावना नहीं है। बड़ी डील्स का फायदा केवल वित्त वर्ष 2025 में ही दिखाई देगा

Curated By: Sunil Guptaअपडेटेड Oct 12, 2023 पर 10:39 AM
TCS के नतीजे मिले-जुले रहे, 6 ब्रोकरेज फर्मों से जाने स्टॉक को खरीदें, बेचें या करें होल्ड
TCS पर नोमुरा ने रिड्यूस रेटिंग दी है। उन्होंने इसके शेयर का टारगेट 3,030 रुपये प्रति शेयर तय किया है

टीसीएस (TCS) के दूसरी तिमाही तिमाही में मिले जुले रहे। तीन साल में पहली बार डॉलर रेवेन्यू घटा है। हालांकि मार्जिन के फ्रंट पर अच्छा प्रदर्शन देखने को मिला है। मार्जिन में उम्मीद से ज्यादा 110 बेसिस प्वाइंट का सुधार नजर आया है। नई DEAL WINS भी उम्मीद से ज्यादा देखने को मिली है। कंपनी ने 4150 रुपये के भाव पर 17000 हजार करोड़ रुपए के शेयर बायबैक का किया ऐलान किया है। Q2 में रुपए के टर्म में रेवेन्यू में 0.5% की बढ़ोतरी देखने को मिली। दूसरी तिमाही में CC रेवेन्यू फ्लैट रहे हैं। इस स्टॉक पर ब्रोकरेज फर्मों ने अपनी अलग-अलग राय दी है। जानते हैं किसने टारगेट बढ़ाया या घटाया-

BROKERAGES ON TCS

GS On TCS

गोल्डमैन सैक्स ने टीसीएस पर खरीदारी की रेटिंग दी है। इसके शेयर का लक्ष्य 4,020 रुपये तय किया है। उनका कहना है कि तिमाही आधार पर रेवन्यू ग्रोथ +1% से नीचे रही है। कर्मचारियों की संख्या में 1% गिरावट निकट अवधि के कमजोर रेवन्यू आउटलुक का संकेत दे रही है। FY24 की दूसरी छमाही से ऑर्डरबुक में सुधार दिख सकता है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें