Get App

TCS के नतीजे अनुमान से बेहतर रहे, ब्रोकरेज फर्मों से जानें स्टॉक पर निवेश रणनीति

TCS पर बर्नस्टीन ने आउटपरफॉर्म रेटिंग देकर इसके शेयर का लक्ष्य 4170 रुपये तय किया है। ब्रोकरेज का कहना है कि कुल मिलाकर TCS के लिए मजबूत तिमाही रही। ब्रोकरेजेज के मुताबिक रेवेन्यू और मार्जिन अनुमान से बेहतर रहे। कंपनी की 810 करोड़ रुपये के साथ कुल डील TCV में नरमी नजर आई लेकिन पाइपलाइन बेहतर रही

Curated By: Sunil Guptaअपडेटेड Jan 12, 2024 पर 11:23 AM
TCS के नतीजे अनुमान से बेहतर रहे, ब्रोकरेज फर्मों से जानें स्टॉक पर निवेश रणनीति
TCS पर जेफरीज ने होल्ड रेटिंग दी है। उन्होंने इसके शेयर का लक्ष्य 4000 रुपये तय किया है

TCS Share Price: टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेस (Tata Consultancy Services (TCS) ने तीसरी तिमाही में अनुमान से बेहतर नतीजे पेश किये। तीसरी तिमाही डॉलर रेवेन्यू में गिरावट की आशंका के मुकाबले एक परसेंट की बढ़त देखने को मिली। कंपनी की मार्जिन में 0.7% का सुधार देखने को मिला। साढ़े तीन परसेंट एडजेस्टेड मुनाफा बढ़ा। Q3 में CC रेवेन्यू ग्रोथ 1% रही जबकि इसमें फ्लैट ग्रोथ का अनुमान था। कंपनी के मुनाफे पर 958 करोड़ रुपये कानूनी खर्च का असर देखने को मिला। Q2 में BSNL के साथ डील से ग्रोथ को बूस्ट मिला है। इसके घरेलू कारोबार की आय 23.4% रही।

Bernstein On TCS

बर्नस्टीन ने टीसीएस पर आउटपरफॉर्म रेटिंग दी है। इसके शेयर का लक्ष्य 4170 रुपये तय किया है। उनका कहना है कि कुल मिलाकर TCS के लिए मजबूत तिमाही रही। इसके नतीजे अनुमान से अच्छे रहे। ब्रोकरेजेज के मुताबिक रेवेन्यू और मार्जिन अनुमान से बेहतर रहे। कंपनी की 810 करोड़ रुपये के साथ कुल डील TCV में नरमी नजर आई लेकिन पाइपलाइन बेहतर रही। वहीं अनिश्चितता भरे इकोनॉमिक माहौल में TCS की स्थिति अच्छी है।

Top 20 Stocks Today- ऐसे 20 स्टॉक्स जिसमें ट्रेड लेकर निवेशक और ट्रेडर्स कर सकते हैं इंट्राडे में दमदार कमाई

सब समाचार

+ और भी पढ़ें