TCS Share Price: टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेस (Tata Consultancy Services (TCS) ने तीसरी तिमाही में अनुमान से बेहतर नतीजे पेश किये। तीसरी तिमाही डॉलर रेवेन्यू में गिरावट की आशंका के मुकाबले एक परसेंट की बढ़त देखने को मिली। कंपनी की मार्जिन में 0.7% का सुधार देखने को मिला। साढ़े तीन परसेंट एडजेस्टेड मुनाफा बढ़ा। Q3 में CC रेवेन्यू ग्रोथ 1% रही जबकि इसमें फ्लैट ग्रोथ का अनुमान था। कंपनी के मुनाफे पर 958 करोड़ रुपये कानूनी खर्च का असर देखने को मिला। Q2 में BSNL के साथ डील से ग्रोथ को बूस्ट मिला है। इसके घरेलू कारोबार की आय 23.4% रही।