Get App

Shares to BUY: इन 3 शेयरों में आ सकती है 50% से अधिक की तेजी, न छोड़े बंपर कमाई का मौका

Stocks to BUY: आज हम आपको 3 ऐसे स्टॉक्स के बारे में बताने वाले हैं, जिनमें आने वाले दिनों में 50% या उससे भी अधिक तेजी आ सकती है। ये तीनों स्टॉक्स ब्रोकरेज फर्म वेंचुरा सिक्योरिटीज (Ventura Securities) के बताए हुए हैं। इन शेयरों में UFO मूवीज इंडिया, वेल्सपन कॉरपोरेशन और LT फूड्स शामिल हैं। ये तीनों अपने सेगमेंट की मार्केट लीडर कंपनियां है

Vikrant singhअपडेटेड Aug 31, 2023 पर 10:47 PM
Shares to BUY: इन 3 शेयरों में आ सकती है 50% से अधिक की तेजी, न छोड़े  बंपर कमाई का मौका
Shares to BUY: ये तीनों अपने सेगमेंट की मार्केट लीडर कंपनियां है

Stocks to BUY: आज हम आपको 3 ऐसे स्टॉक्स के बारे में बताने वाले हैं, जिनमें आने वाले दिनों में 50% या उससे भी अधिक तेजी आ सकती है। ये तीनों स्टॉक्स ब्रोकरेज फर्म वेंचुरा सिक्योरिटीज (Ventura Securities) के बताए हुए हैं। इन शेयरों में UFO मूवीज इंडिया, वेल्सपन कॉरपोरेशन और LT फूड्स शामिल हैं। ये तीनों अपने सेगमेंट की मार्केट लीडर कंपनियां है। अगर आप स्टॉक मार्केट में निवेश की सोच रहे हैं, तो आप इन तीनों शेयरों पर विचार कर सकते हैं। तो फिर देर किस बात का आइए जानते हैं इन तीनों स्टॉक्स के बारे में-

1. यूएफओ मूवीज इंडिया (UFO Moviez India)

यह एक इंटरटेनमेंट सेक्टर की कंपनी है, जो डिजिटल सिनेमा के डिस्ट्रीब्यूशन और एडवर्टाइजिंग पर काम करती है। कुछ समय पहले तक इसका और क्यूब सिनेमा का इस फील्ड में दबदबा था। लेकिन क्यूब सिनेमा के साथ ज्वाइंट वेंचर के बाद अब इसकी लगभग एक तरह से मोनॉपॉली हो गई है। डिजिटल सिनेमा के डिस्ट्रीयूशन और पिक्चरों की स्क्रीनिंग में इसे महारत है। सैटेलाइट आधारित तकनीक के जरिए फिल्म और कंटेंट को डिलीवर करती है, जिसमें लागत भी कम आती है।

वेंचुरा का कहना है एंटरटेनमेंट सेक्टर में आई हालिया तेजी से इस कंपनी की ग्रोथ में इजाफा हो सकता है। कंपनी की कमाई के कई स्रोत है। इसमें इन-सिनेमा एडवर्टाइजिंग, डिजिटल कंटेंट की डिलीवरी, इक्विपमेंट को लीज पर देना आदि शामिल है। वेंचुरा सिक्योरिटीज ने इस शेयर को अगले 30 महीनों की अवधि के साथ 185 रुपये का टारगेट प्राइस दिया है। यह इसके शेयरों में मौजूदा स्तर से करीब 68.26 फीसदी की तेजी आने का संकेत देता है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें