Stocks on Broker's Radar: कमजोर यूरोपीय कारोबार के चलते टाटा स्टील मुनाफे से घाटे में आ गई। ONE TIME LOSS की वजह से दूसरी तिमाही में करीब 6200 करोड़ रुपये का घाटा हुआ। आय, EBITDA और मार्जिन पर भी इसकी मार पड़ी है। वहीं दूसरी तिमाही में BRITANNIA की आय, मुनाफा, मार्जिन अनुमान से ज्यादा बढ़े। लेकिन वॉल्यूम के मोर्चे पर कंपनी को निराशा हाथ लगी। टाटा स्टील पर मॉर्गन स्टैनली ने इक्वल वेट कॉल दी है। जबकि ब्रिटानिया पर नोमुरा ने बुलिश नजरिया अपनाया है। इसके अलावा हीरो मोटोकॉर्प भी ब्रोकरेज के रडार पर है। जानते हैं स्टॉक्स पर किसने कितना दिया टारगेट प्राइस-