Stocks on Broker's Radar: टाटा स्टील, हीरो मोटोकॉर्प और ब्रिटानिया पर आज ब्रोकरेज फर्मों ने लगाया दांव

TATA STEEL पर मॉर्गन स्टैनली ने इक्वल वेट रेटिंग दी है। इसके शेयर का लक्ष्य 115 रुपये प्रति शेयर तय किया है। उनका कहना है कि यूरोपीय बिजनेस में कमजोरी दिखी है। लेकिन घरेलू EBITDA उम्मीद से अच्छा रहा है। जबकि कंसोलिडेटेड EBITDA अनुमान के मुताबिक रहा

Curated By: Sunil Guptaअपडेटेड Nov 02, 2023 पर 11:42 AM
Stocks on Broker's Radar: टाटा स्टील, हीरो मोटोकॉर्प और ब्रिटानिया पर आज ब्रोकरेज फर्मों ने लगाया दांव
BRITANNIA पर नोमुरा ने खरीदारी की रेटिंग दी है। ब्रोकरेज ने इसके शेयर का लक्ष्य 5,500 रुपये तय किया है

Stocks on Broker's Radar: कमजोर यूरोपीय कारोबार के चलते टाटा स्टील मुनाफे से घाटे में आ गई। ONE TIME LOSS की वजह से दूसरी तिमाही में करीब 6200 करोड़ रुपये का घाटा हुआ। आय, EBITDA और मार्जिन पर भी इसकी मार पड़ी है। वहीं दूसरी तिमाही में BRITANNIA की आय, मुनाफा, मार्जिन अनुमान से ज्यादा बढ़े। लेकिन वॉल्यूम के मोर्चे पर कंपनी को निराशा हाथ लगी। टाटा स्टील पर मॉर्गन स्टैनली ने इक्वल वेट कॉल दी है। जबकि ब्रिटानिया पर नोमुरा ने बुलिश नजरिया अपनाया है। इसके अलावा हीरो मोटोकॉर्प भी ब्रोकरेज के रडार पर है। जानते हैं स्टॉक्स पर किसने कितना दिया टारगेट प्राइस-

MORGAN STANLEY ON TATA STEEL

मॉर्गन स्टैनली ने टाटा स्टील पर इक्वल वेट रेटिंग दी है। उन्होंने इसके शेयर का लक्ष्य 115 रुपये प्रति शेयर तय किया है। उनका कहना है कि यूरोप के कारोबार में कमजोरी दिखी है। लेकिन घरेलू EBITDA अनुमान से आगे रहा है। वहीं कंसोलिडेटेड EBITDA अनुमान के मुताबिक रहा। कंसोलिडेटेड शुद्ध घाटा 6,200 करोड़ रुपये का रहा। शुद्ध घाटा, मुख्य रूप से यूके बिजनेस के क्षति शुल्क/रीस्ट्रक्चरिंग प्रोविजंस के चलते नजर आया है।

MACQUARIE ON HERO MOTOCORP

मैक्वायरी ने हीरो मोटो कॉर्प पर न्यूट्रल रेटिंग दी है। इसके शेयर का लक्ष्य 3,180 रुपये प्रति शेयर तय किया है। Q2 में ग्रॉस मार्जिन के चलते EBITDA अनुमान से अच्छा रहा। प्रति यूनिट EBITDA नई ऊंचाई पर पहुंच गया। बोर्ड ने प्रोमोटर और अध्यक्ष श्री पवन मुंजाल के स्वैच्छिक प्रस्ताव को मंजूरी दे दी। बोर्ड ने FY23 के लिए अध्यक्ष की फिक्स्ड सैलरी को 20% तक कम करने के स्वैच्छिक प्रस्ताव को मंजूरी दी।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें