Stocks on Broker's Radar: तीसरी तिमाही में टाटा मोटर्स के शानदार नतीजे आये हैं। कंपनी की आय 25 परसेंट उछलकर 1 लाख करोड़ के पार पहुंच गई। कंपनी का मुनाफा 4000 करोड़ के अनुमान के मुकाबले 7 हजार करोड़ रुपए से ज्यादा रहा। लगातार दूसरी तिमाही में JLR का मार्जिन गाइडेंस बढ़ाया गया है। जेफरीज ने टाटा मोटर्स पर खरीदारी की रेटिंग दी है। LIC HSG FIN का Q3 में AUM ग्रोथ 4.75% बढ़कर 2.81 लाख करोड़ रही। डिस्बर्समेंट 6% घटकर 15,184 करोड़ रुपये रहा। इस स्टॉक पर सीएलएसए ने रेटिंग को घटाया है। इसके साथ ही अरबिंदो फार्मा भी स्टॉक के रडार पर आ गया है। इस पर मैक्वायरी ने आउटपरफॉर्म रेटिंग दी है।
जेफरीज ने टाटा मोटर्स पर खरीदारी की रेटिंग दी है। इसके शेयर का लक्ष्य 1100 रुपये प्रति शेयर तय किया है। उनका कहना है कि Q3 EBITDA सालाना आधार पर 59% और तिमाही आधार पर 12% बढ़कर एक नई ऊंचाई पर पहुंच गया। जेएलआर और भारत सीवी/पीवी में EBITDA तिमाही दर तिमाही बढ़ा। जबकि शुद्ध ऑटो लोन तिमाही दर तिमाही 25% गिरकर 19 तिमाही के निचले स्तर पर आ गया। जेएलआर में आपूर्ति में सुधार के कारण कंपनी को बेहतर Q4 की उम्मीद है। CY24 में भारत में कुछ भारतीय डिमांड के बारे में चिंताएं दिखीं। लेकिन कंपनी की पीवी लॉन्च पाइपलाइन मजबूत दिख रही है। FY24-26 के लिए इसका ईपीएस 7-11% बढ़ाया है।
CLSA ON LIC HOUSING FINANCE
सीएलएसए ने एलआईसी हाउसिंग फाइनेंस पर रेटिंग घटाई है। इन्होंने इसकी रेटिंग को खरीदारी से घटाकर आउटपरफॉर्म रेटिंग दी है। इसके शेयर का लक्ष्य 725 रुपये प्रति शेयर तय किया है। Q3 में स्टेज 2 लोन में सुधार हुआ है। पीसीआर बढ़ने के कारण लोन कॉस्ट बढ़ गई है। सुस्त ग्रोथ और 12%-13% सामान्य आरओई को देखते हुए रीरेटिंग पोटेंशियल सीमित नजर आ रहा है।
मैक्वायरी ने अरबिंदो फार्म पर आउटपरफॉर्म रेटिंग दी है। इसके शेयर का लक्ष्य 1300 रुपये प्रति शेयर तय किया है। उनका कहना है कि Eugia 3 का इंस्पेक्शन नौ ऑब्जरवेशंस के साथ समाप्त हुआ है। 17 प्रोडक्शन लाइन के साथ Eugia 3 कंपनी के नेटवर्क में सबसे बड़ा इंजेक्टेबल प्लांट है। प्लांट का रेवन्यू और मिड-टीन्स EBITDA अनुमानित योगदान में लगभग 10% का है। कुल ऑब्जरवेशंस की संख्या अधिक दिखती है लेकिन ये ऑब्जरवेशंस कैसे हैं ये पता नहीं चला है।
(डिस्क्लेमरः Moneycontrol.com पर दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह निवेश विशेषज्ञों के अपने निजी विचार और राय होते हैं। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।)