Stocks on Broker's Radar: टाटा कंज्यूमर (Tata Consumer) ने 7000 करोड़ रुपये की 2 बड़ी डील की है। कैपिटल फूड्स, ऑर्गेनिक इंडिया को खरीदने का करार किया है। कैपिटल फूड्स की एंटरप्राइज वैल्यू 5100 करोड़ रुपये है। वहीं ऑर्गेनिक इंडिया को भी 1900 करोड़ में खरीदेगी। कंपनी की बड़ी डील से ये स्टॉक ब्रोकरेज फर्मों के रडार पर आया है। मॉर्गन स्टैनली ने इस पर ओवरवेट रेटिंग दी है। वहीं AVENUE SUPERMARTS की जनरल मर्चेंडाइज और अपैरल सेगमेंट आय स्थिर नजर आई। दिवाली के बाद डिमांड में सुधार की उम्मीद है। Q3 में 5 नए स्टोर खोले जिससे कुल स्टोर की संख्या बढ़कर 341 हो गई। इन्होंने AVENUE SUPERMART पर मॉर्गन स्टैनली ने ओवरवेट रेटिंग दी है।
MORGAN STANLEY ON TATA CONSUMER
मॉर्गन स्टैनली ने टाटा कंज्यूमर पर ओवरवेट रेटिंग दी है। इसके शेयर का लक्ष्य 1,305 रुपये प्रति शेयर तय किया है। उनका कहना है कि कंपनी Organic India और Capital Foods को खरीदेगी। नई कंपनी की खरीद से ब्रांडेड F&B रेवेन्यू में बढ़ोतरी होगी। घरेलू बिजनेस में उभरते हाई ग्रोथ कारोबार की हिस्सेदारी वित्त वर्ष 26 तक बढ़कर 33% हो जाएगी। मैनेजमेंट को उम्मीद है कि ऑपरेशंस के दूसरे वर्ष में ट्रांजेक्शन EPS ब्रेकईवन पर रहेगा।
मॉर्गन स्टैनली ने एवन्यू सुपरमार्ट पर ओवरवेट रेटिंग दी है। इसके शेयर का लक्ष्य 4471 रुपये/शेयर तय किया है। इसकी टॉप-लाइन ग्रोथ मध्यम रही लेकिन सकल और EBITDA मार्जिन हमारे अनुमान से थोड़ा ऊपर रहा। जनरल मर्चेंडाइज, एपरेल्स से योगदान स्थिर रहा है। दिवाली के बाद के रुझान देखने को मिल सकता है।
नोमुरा ने एचडीएफसी लाइफ पर खरीदारी की रेटिंग दी है। इसके शेयर का लक्ष्य 760 रुपये तय किया है। उनका कहना है कि FY24 कंपनी के लिए बेकार साल रहा। वीएनबी में सालाना 3% की गिरावट आई, जो एपीई की गिरावट से कम है। 9MFY24 में, कुल APE/VNB वृद्धि सालाना आधार पर 5% रही।
मॉर्गन स्टैनली ने एचडीएफसी लाइफ पर ओवरवेट रेटिंग दी है। इसका टारगेट 780 रुपये प्रति शेयर तय किया है।
(डिस्क्लेमरः Moneycontrol.com पर दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह निवेश विशेषज्ञों के अपने निजी विचार और राय होते हैं। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।)