Stocks on Broker's Radar: आज बाजार में SBI कार्ड सहित अन्य एनएबीएफसी कंपनियों के शेयर फोकस में रहेंगे। भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के नए नियम से बैंक, NBFCs के CAR (Capital Adequacy Ratios) पर असर देखने को मिला है। SBI कार्ड का CAR घटकर 4% रहने का अनुमान जताया गया है। कॉस्ट ऑफ फंड्स पर ज्यादा असर आने की उम्मीद कम है। आज ये शेयर ब्रोकरेज फर्मों के रडार पर भी आया है। मॉर्गन स्टैनली ने इस पर ओवरवेट रेटिंग दी है। इसके अलावा आज ब्रोकरेजेज के रडार पर जी एंटरटेनमेंट, परसिस्टेंट और एनएमडीसी के शेयर आ गये हैं। जानते हैं किस ब्रोकरेज ने क्या दी रेटिंग और टारगेट प्राइस-