नई फिल्म GHOOMER रिलीज होने के बाद मल्टीप्लेक्स शेयर फोकस में आ गये हैं। हाल ही रिलीज हुई बाकी की हिंदी फिल्में अच्छा बिजनेस कर रही हैं। सनी देओल की गदर 2 और रजनीकांत की जेलर बॉक्स ऑफिस पर बहुत अच्छा बिजनेस कर रही हैं। जिससे पीवीआर-आयनॉक्स (PVR-INOX) के शेयरों में रौनक देखने को मिल रही है। इस शेयर पर सीएलएसए ने बुलिश नजरिया अपनाया है। वहीं बैंकिंग शेयरों में प्राइवेट सेक्टर के दिग्गज बैंक आईसीआईसीआई बैंक (ICICI BANK) भी ब्रोकर के रडार पर आ गया है। मैक्वायरी ने इस पर आउटपरफॉर्म रेटिंग दी है। जबकि फिनोलेक्स केबल्स पर जेफरीज भी बुलिश हो गये हैं।