Get App

Stocks on Broker's Radar: पीवीआर-आयनॉक्स, आईसीआईसीआई बैंक, फिनोलेक्स केबल्स पर हैं ब्रोकरेज फर्मों की नजरें

PVR INOX पर सीएलएसए ने पर खरीदारी की रेटिंग दी है। इसके शेयर का टारगेट 2,015 रुपये तय किया है। उनका कहना है कि नई फिल्मों को अच्छे रिस्पॉन्स से चिंताएं घटेंगी। 13 अगस्त को रिकॉर्ड टिकट बिक्री हुई। 10 वर्षों में इंडस्ट्री के लिए सबसे बेहतरीन वीकेंड रहा। FY24 के लिए 12% के आय ग्रोथ अनुमान में बढ़ोतरी संभव है

Curated By: Sunil Guptaअपडेटेड Aug 18, 2023 पर 10:56 AM
Stocks on Broker's Radar: पीवीआर-आयनॉक्स, आईसीआईसीआई बैंक, फिनोलेक्स केबल्स पर हैं ब्रोकरेज फर्मों की नजरें
FINOLEX CABLES पर जेफरीज ने खरीदारी की रेटिंग दी है। ब्रोकरेज ने इसके शेयर का लक्ष्य 1,270 रुपये प्रति शेयर तय किया है

नई फिल्म GHOOMER रिलीज होने के बाद मल्टीप्लेक्स शेयर फोकस में आ गये हैं। हाल ही रिलीज हुई बाकी की हिंदी फिल्में अच्छा बिजनेस कर रही हैं। सनी देओल की गदर 2 और रजनीकांत की जेलर बॉक्स ऑफिस पर बहुत अच्छा बिजनेस कर रही हैं। जिससे पीवीआर-आयनॉक्स (PVR-INOX) के शेयरों में रौनक देखने को मिल रही है। इस शेयर पर सीएलएसए ने बुलिश नजरिया अपनाया है। वहीं बैंकिंग शेयरों में प्राइवेट सेक्टर के दिग्गज बैंक आईसीआईसीआई बैंक (ICICI BANK) भी ब्रोकर के रडार पर आ गया है। मैक्वायरी ने इस पर आउटपरफॉर्म रेटिंग दी है। जबकि फिनोलेक्स केबल्स पर जेफरीज भी बुलिश हो गये हैं।

CLSA ON PVR INOX

सीएलएसए ने पीवीआर आयनॉक्स पर खरीदारी की रेटिंग दी है। इसके शेयर का लक्ष्य 2,015 रुपये तय किया है। नई फिल्मों को अच्छे रिस्पॉन्स से चिंताएं घटेंगी। 13 अगस्त को रिकॉर्ड ग्रॉस बॉक्स ऑफिस कलेक्शन हुआ। 13 अगस्त को रिकॉर्ड टिकट बिक्री हुई। 10 वर्षों में इंडस्ट्री के लिए सबसे बेहतरीन वीकेंड रहा। FY24 के लिए 12% के आय ग्रोथ अनुमान में बढ़ोतरी संभव है। FY26 तक ऑक्यूपेंसी 22% से बढ़कर 30% संभव है। ऑक्यूपेंसी 1QFY24 में 22% रही थी। OTT से मल्टीप्लेक्स को खास स्ट्रक्चरल दिक्कत नहीं है।

Top 20 Stocks Today- ऐसे 20 स्टॉक्स जिसमें ट्रेड लेकर निवेशक और ट्रेडर्स कर सकते हैं इंट्राडे में दमदार कमाई

सब समाचार

+ और भी पढ़ें