Stocks on Broker's Radar: पिडिलाइट, प्रेस्टीज एस्टेट और कॉनकॉर पर आज के लिए ब्रोकरेज फर्मों ने लगाया बड़ा दांव

PIDILITE पर गोल्डमैन सैक्स ने खरीदारी की रेटिंग देकर इसके शेयर का लक्ष्य 2,725 रुपये/शेयर तय किया है। उनका कहना है कि Q2 ऑपरेशन की दृष्टि से मजबूत तिमाही रही। दूसरी छमाही के लिए के लिए इसका आउटलुक पॉजिटिव है। विज्ञापन खर्च दोगुना होने के बावजूद EBITDA में मजबूत रहा है

Curated By: Sunil Guptaअपडेटेड Nov 09, 2023 पर 12:21 PM
Stocks on Broker's Radar: पिडिलाइट, प्रेस्टीज एस्टेट और कॉनकॉर पर आज के लिए ब्रोकरेज फर्मों ने लगाया बड़ा दांव
CONCOR पर मॉर्गन स्टैनली ने अंडरवेट रेटिंग दी है। इसके शेयर का लक्ष्य 574 रुपये/शेयर तय किया गया है

Stocks on Broker's Radar: पिडिलाइट (PIDILITE) अब NBFC कारोबार में उतरने की तैयारी कर रही है। कंपनी कर्ज देने के कारोबार में उतरेगी। कंपनी छोटे रिटेल लोन देने की तैयारी कर रही है। इसके लिए कंपनी Pargro Investments को 10 करोड़ रुपये में खरीदेगी। Pargro Investments प्रोमोटर कंपनी है। 2 साल में NBFC कारोबार में 100 करोड़ रुपये का निवेश करेगी। कंपनी के मुनाफे में सालाना करीब 36 प्रतिशत और आय में करीब 2 प्रतिशत का इजाफा हुआ। इस स्टॉक पर गोल्डमैन सैक्स ने खरीदारी की राय दी है। इसके साथ ही प्रेस्टीज एस्टेट्स और कॉनकॉर के शेयर भी ब्रोकरेज फर्मों के रडार पर आ गये हैं।

GOLDMAN SACHS ON PIDILITE

गोल्डमैन सैक्स ने पिडीलाइट पर खरीदारी की रेटिंग दी है। इसके शेयर का लक्ष्य 2,725 रुपये/शेयर तय किया है। उनका कहना है कि Q2 ऑपरेशन की दृष्टि से मजबूत तिमाही रही। लेंडिंग बिजनेस शुरू करने के इरादे की घोषणा से चिंताएं बढ़ सकती हैं। दूसरी छमाही के लिए के लिए इसका आउटलुक पॉजिटिव है। विज्ञापन खर्च दोगुना होने के बावजूद EBITDA में मजबूत वृद्धि नजर आई है। लेकिन मुख्य जोखिम बना हुआ है क्योंकि हाउसिंग मार्केट में तेजी उम्मीद से कमजोर है। वॉटरप्रूफिंग में प्रतिस्पर्धा तीव्र हो रही है। इनपुट लागत में तीव्र वृद्धि का EBITDA मार्जिन पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है।

निफ्टी की एक्सपायरी को बाजार में सपाट कारोबार, इन 4 स्टॉक्स में ट्रेड लेने से होगी तगड़ी कमाई

सब समाचार

+ और भी पढ़ें