Stocks on Broker's Radar: पिडिलाइट (PIDILITE) अब NBFC कारोबार में उतरने की तैयारी कर रही है। कंपनी कर्ज देने के कारोबार में उतरेगी। कंपनी छोटे रिटेल लोन देने की तैयारी कर रही है। इसके लिए कंपनी Pargro Investments को 10 करोड़ रुपये में खरीदेगी। Pargro Investments प्रोमोटर कंपनी है। 2 साल में NBFC कारोबार में 100 करोड़ रुपये का निवेश करेगी। कंपनी के मुनाफे में सालाना करीब 36 प्रतिशत और आय में करीब 2 प्रतिशत का इजाफा हुआ। इस स्टॉक पर गोल्डमैन सैक्स ने खरीदारी की राय दी है। इसके साथ ही प्रेस्टीज एस्टेट्स और कॉनकॉर के शेयर भी ब्रोकरेज फर्मों के रडार पर आ गये हैं।