Stocks on Broker's Radar: पिडिलाइट (PIDILITE) अब NBFC कारोबार में उतरने की तैयारी कर रही है। कंपनी कर्ज देने के कारोबार में उतरेगी। कंपनी छोटे रिटेल लोन देने की तैयारी कर रही है। इसके लिए कंपनी Pargro Investments को 10 करोड़ रुपये में खरीदेगी। Pargro Investments प्रोमोटर कंपनी है। 2 साल में NBFC कारोबार में 100 करोड़ रुपये का निवेश करेगी। कंपनी के मुनाफे में सालाना करीब 36 प्रतिशत और आय में करीब 2 प्रतिशत का इजाफा हुआ। इस स्टॉक पर गोल्डमैन सैक्स ने खरीदारी की राय दी है। इसके साथ ही प्रेस्टीज एस्टेट्स और कॉनकॉर के शेयर भी ब्रोकरेज फर्मों के रडार पर आ गये हैं।
GOLDMAN SACHS ON PIDILITE
गोल्डमैन सैक्स ने पिडीलाइट पर खरीदारी की रेटिंग दी है। इसके शेयर का लक्ष्य 2,725 रुपये/शेयर तय किया है। उनका कहना है कि Q2 ऑपरेशन की दृष्टि से मजबूत तिमाही रही। लेंडिंग बिजनेस शुरू करने के इरादे की घोषणा से चिंताएं बढ़ सकती हैं। दूसरी छमाही के लिए के लिए इसका आउटलुक पॉजिटिव है। विज्ञापन खर्च दोगुना होने के बावजूद EBITDA में मजबूत वृद्धि नजर आई है। लेकिन मुख्य जोखिम बना हुआ है क्योंकि हाउसिंग मार्केट में तेजी उम्मीद से कमजोर है। वॉटरप्रूफिंग में प्रतिस्पर्धा तीव्र हो रही है। इनपुट लागत में तीव्र वृद्धि का EBITDA मार्जिन पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है।
मॉर्गन स्टैनली ने प्रेस्टीज एस्टेट पर ओवरवेट रेटिंग दी है। इसके शेयर का लक्ष्य 524 रुपये/शेयर तय किया गया है। उनका कहना है कि कंपनी का Q2 प्रदर्शन मजबूत रहा। H1 सेल्स बुकिंग संशोधित FY24 गाइडेंस का 55% है। FY24 का गाइडेंस पहले 16,000 करोड़ रुपये था। दूसरी तिमाही में Q2 शुद्ध मुनाफा सालाना आधार पर 55% अधिक रहा। लेकिन तिमाही आधार पर 24% कम रहा।
मॉर्गन स्टैनली ने कॉनकॉर पर अंडरवेट रेटिंग दी है। इसके शेयर का लक्ष्य 574 रुपये/शेयर तय किया गया है। उनका कहना है कि इसका वॉल्यूम ग्रोथ गाइडेंस 12-15% पर है जिसमें कोई बदलाव नहीं किया गया है। दादरी तक डीएफसी कनेक्टिविटी बेहतर होने से रेल की हिस्सेदारी बढ़ रही है। कंपनी एफएमसीजी में नया कारोबार करने का विचार कर रही है।
(डिस्क्लेमरः Moneycontrol.com पर दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह निवेश विशेषज्ञों के अपने निजी विचार और राय होते हैं। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।)