Stocks on Broker's Radar: रिजर्व बैंक (RBI) ने NPCI (National Payments Corporation of India) से Paytm के अनुरोध पर विचार करने को कहा है। थर्ड पार्टी एप्लीकेशन प्रोवाइडर (TPAP) बनने पर विचार करने को कहा है। TPAP के जरिये पेटीएम UPI ऑपरेशन जारी रखना चाहता है। पेटीएम के प्लेटफॉर्म पर करीब 9 करोड़ यूजर्स हैं। इसके चलते मॉर्गन स्टैनली ने इस स्टॉक पर इक्वल वेट रेटिंग दी है। वहीं आज कोटक महिंद्रा बैंक भी फोकस में है। कोटक जनरल इंश्योरेंस में Zurich इंश्योरेंस 70% हिस्सा खरीदेगी। ये डील 5,560 करोड़ रुपये में होने की उम्मीद है। इस स्टॉक पर जेफरीज ने होल्ड करने की सलाह दी है। इसके साथ ही एलएंडटी और एशियन पेंट्स के शेयर भी आज ब्रोकरेज फर्मों के रडार पर आ गये हैं। जानतें है ब्रोकरेज फर्मों ने किस स्टॉक के लिए कितना दिया टारगेट प्राइस-