Get App

Stocks on Broker's Radar: पेटीएम, कोटक महिंद्रा बैंक, इंडस टावर और L&T पर आज ब्रोकरेज फर्मों ने लगाया दांव

PAYTM पर मॉर्गन स्टैनली ने इक्वल वेट रेटिंग देकर इसके शेयर का लक्ष्य 555 रुपये/शेयर तय किया है। ब्रोकरेज का कहना है कि आरबीआई ने एनपीसीआई को कंपनी के थर्ड पार्टी एप्लिकेशन प्रोवाइडर (TPAP) अनुरोध की जांच करने की सलाह दी है। यदि TPAP को एनपीसीआई द्वारा अनुमोदित किया जाता है, तो यह पेटीएम ग्राहकों के लिए निरंतर UPI सुविधा उपलब्ध करेगा

MoneyControl Newsअपडेटेड Feb 26, 2024 पर 10:11 AM
Stocks on Broker's Radar: पेटीएम, कोटक महिंद्रा बैंक, इंडस टावर और L&T पर आज ब्रोकरेज फर्मों ने लगाया दांव
KOTAK MAHINDRA BANK पर जेफरीज ने होल्ड की रेटिंग देकर इसके शेयर का लक्ष्य 2050 रुपये तय किया है। उनका कहना है कि Zurich Insurance अब एक ही किश्त में कोटक जनरल इंश्योरेंस में 70% हिस्सेदारी खरीदेगा

Stocks on Broker's Radar: रिजर्व बैंक (RBI) ने NPCI (National Payments Corporation of India) से Paytm के अनुरोध पर विचार करने को कहा है। थर्ड पार्टी एप्लीकेशन प्रोवाइडर (TPAP) बनने पर विचार करने को कहा है। TPAP के जरिये पेटीएम UPI ऑपरेशन जारी रखना चाहता है। पेटीएम के प्लेटफॉर्म पर करीब 9 करोड़ यूजर्स हैं। इसके चलते मॉर्गन स्टैनली ने इस स्टॉक पर इक्वल वेट रेटिंग दी है। वहीं आज कोटक महिंद्रा बैंक भी फोकस में है। कोटक जनरल इंश्योरेंस में Zurich इंश्योरेंस 70% हिस्सा खरीदेगी। ये डील 5,560 करोड़ रुपये में होने की उम्मीद है। इस स्टॉक पर जेफरीज ने होल्ड करने की सलाह दी है। इसके साथ ही एलएंडटी और एशियन पेंट्स के शेयर भी आज ब्रोकरेज फर्मों के रडार पर आ गये हैं। जानतें है ब्रोकरेज फर्मों ने किस स्टॉक के लिए कितना दिया टारगेट प्राइस-

MORGAN STANLEY ON PAYTM

मॉर्गन स्टैनली ने पेटीएम पर इक्वल वेट रेटिंग दी है। इसके शेयर का लक्ष्य 555 रुपये/शेयर तय किया है। उनका कहना है कि आरबीआई ने एनपीसीआई को कंपनी के थर्ड पार्टी एप्लिकेशन प्रोवाइडर (TPAP) अनुरोध की जांच करने की सलाह दी है। यदि TPAP को एनपीसीआई द्वारा अनुमोदित किया जाता है, तो यह पेटीएम ग्राहकों के लिए निरंतर UPI सुविधा उपलब्ध करेगा। फरवरी महीने में बिजनेस पर संभावित प्रभाव पर कंपनी की ओर से NPCI की प्रतिक्रिया और अपडेट की प्रतीक्षा करनी चाहिए।

JEFFERIES ON KOTAK MAHINDRA BANK

जेफरीज ने कोटक महिंद्रा बैंक पर होल्ड की रेटिंग दी है। इसके शेयर का लक्ष्य 2050 रुपये/शेयर तय किया है। उनका कहना है कि Zurich Insurance अब एक ही किश्त में कोटक जनरल इंश्योरेंस में 70% हिस्सेदारी खरीदेगा। Zurich Insurance अब प्राथमिक और माध्यमिक अधिग्रहण के माध्यम से 70% हिस्सेदारी खरीदेगा। पहले इसमें शुरुआत में 51% और 3 साल के भीतर 19% हिस्सेदारी हासिल करनी थी।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें