Stocks on Broker's Radar: रिजर्व बैंक (RBI) ने NPCI (National Payments Corporation of India) से Paytm के अनुरोध पर विचार करने को कहा है। थर्ड पार्टी एप्लीकेशन प्रोवाइडर (TPAP) बनने पर विचार करने को कहा है। TPAP के जरिये पेटीएम UPI ऑपरेशन जारी रखना चाहता है। पेटीएम के प्लेटफॉर्म पर करीब 9 करोड़ यूजर्स हैं। इसके चलते मॉर्गन स्टैनली ने इस स्टॉक पर इक्वल वेट रेटिंग दी है। वहीं आज कोटक महिंद्रा बैंक भी फोकस में है। कोटक जनरल इंश्योरेंस में Zurich इंश्योरेंस 70% हिस्सा खरीदेगी। ये डील 5,560 करोड़ रुपये में होने की उम्मीद है। इस स्टॉक पर जेफरीज ने होल्ड करने की सलाह दी है। इसके साथ ही एलएंडटी और एशियन पेंट्स के शेयर भी आज ब्रोकरेज फर्मों के रडार पर आ गये हैं। जानतें है ब्रोकरेज फर्मों ने किस स्टॉक के लिए कितना दिया टारगेट प्राइस-
मॉर्गन स्टैनली ने पेटीएम पर इक्वल वेट रेटिंग दी है। इसके शेयर का लक्ष्य 555 रुपये/शेयर तय किया है। उनका कहना है कि आरबीआई ने एनपीसीआई को कंपनी के थर्ड पार्टी एप्लिकेशन प्रोवाइडर (TPAP) अनुरोध की जांच करने की सलाह दी है। यदि TPAP को एनपीसीआई द्वारा अनुमोदित किया जाता है, तो यह पेटीएम ग्राहकों के लिए निरंतर UPI सुविधा उपलब्ध करेगा। फरवरी महीने में बिजनेस पर संभावित प्रभाव पर कंपनी की ओर से NPCI की प्रतिक्रिया और अपडेट की प्रतीक्षा करनी चाहिए।
जेफरीज ने कोटक महिंद्रा बैंक पर होल्ड की रेटिंग दी है। इसके शेयर का लक्ष्य 2050 रुपये/शेयर तय किया है। उनका कहना है कि Zurich Insurance अब एक ही किश्त में कोटक जनरल इंश्योरेंस में 70% हिस्सेदारी खरीदेगा। Zurich Insurance अब प्राथमिक और माध्यमिक अधिग्रहण के माध्यम से 70% हिस्सेदारी खरीदेगा। पहले इसमें शुरुआत में 51% और 3 साल के भीतर 19% हिस्सेदारी हासिल करनी थी।
BOFA SECURITIES ON INDUS TOWER
BOFA सिक्योरिटीज ने इंडस टावर पर खरीदारी की रेटिंग दी है। इसके शेयर का लक्ष्य 280 रुपये प्रति शेयर तय किया है। उनका कहना है कि वोडाफोन आइडिया फंड जुटाने के विकल्पों का मूल्यांकन कर रही है, जो कंपनी के लिए एक अहम बात है। वोडाफोन आइडिया के नेटवर्क विस्तार से कंपनी को लाभार्थी के रूप में फायदा होगा। इसका वैल्यूएशन आकर्षक लग रहा है और रिस्क-रिवार्ड अनुकूल नजर आ रहा है।
सीएलएसए ने एलएंडटी पर खरीदारी की रेटिंग दी है। इसके शेयर का लक्ष्य 4,360 रुपये/शेयर तय किया है। उनका कहना है कि कंपनी अपने और हमारे ऑर्डर फ्लो अनुमान को मात देने के लिए तैयार नजर आ रही है। Q4 में ऑर्डर इनफ्लो अनुमान से ज्यादा होने का श्रेय बुलेट ट्रेन, रक्षा और प्राइवेट कैपेक्स को दिया जा सकता है। सीसीएस द्वारा इस हफ्ते बड़े रक्षा ऑर्डरों के प्लेसमेंट को मंजूरी मिलने के कारण ऑर्डर इनफ्लो अनुमान से ज्यादा होने की उम्मीद है।
(डिस्क्लेमरः Moneycontrol.com पर दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह निवेश विशेषज्ञों के अपने निजी विचार और राय होते हैं। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।)