Stocks on Broker's Radar: PAYTM के MD विजय शेखर शर्मा ने ट्वीट करके कहा कि PAYTM का ऐप काम कर रहा है। 29 फरवरी के बाद भी ऐप काम करते रहेगा। उन्होंने सपोर्ट के लिए PAYTM टीम के सदस्यों का धन्यवाद भी दिया। साथ ही कहा कि हर समस्या का समाधान है। हम देश की सेवा करते रहेंगे। जो काम शुरू हो चुका है उसमें ऑपरेशनल बदलाव की जरूरत है। हम कुछ हफ्तों तक लोन नहीं देंगे। इसके बाद जेफरीज ने पेटीएम पर अंडरपरफॉर्म रेटिंग दी है। वहीं आज बाटा इंडिया और टाइटन के स्टॉक्स भी ब्रोकरेज के रडार पर आ गये हैं। कल ही दोनों कंपनियों के नतीजे आये हैं। बाटा पर सिटी ने बिकवाली की रेटिंग दी है। वहीं टाइटन पर जेफरी ने होल्ड रेटिंग दी है। जानते हैं तीनों स्टॉक्स के टारगेट प्राइस-