Stocks on Broker's Radar: पेटीएम, बाटा, टाइटन पर आज ब्रोकरेज फर्मों ने लगाया बड़ा दांव

PAYTM पर जेफरीज ने अंडरपरफॉर्म रेटिंग देकर इसके शेयर का लक्ष्य 500 रुपये प्रति शेयर तय किया है। उनका कहना है कि रोक से पेमेंट बिजनेस के EBITDA पर 20-30% का असर पड़ने की आशंका है। लैंडिग कारोबार पर असर से EBITDA पर 20% और दबाव दिख सकता है। कंपनी की साख पर चोट पड़ी है

अपडेटेड Feb 02, 2024 पर 1:03 PM
Story continues below Advertisement
BATA INDIA पर सिटी ने बिकवाली की रेटिंग दी है। ब्रोकरेज फर्म इसके शेयर का लक्ष्य 1330 रुपये प्रति शेयर तय किया है
     
     
    live
    Volume
    Todays L/H
    Details

    Stocks on Broker's Radar: PAYTM के MD विजय शेखर शर्मा ने ट्वीट करके कहा कि PAYTM का ऐप काम कर रहा है। 29 फरवरी के बाद भी ऐप काम करते रहेगा। उन्होंने सपोर्ट के लिए PAYTM टीम के सदस्यों का धन्यवाद भी दिया। साथ ही कहा कि हर समस्या का समाधान है। हम देश की सेवा करते रहेंगे। जो काम शुरू हो चुका है उसमें ऑपरेशनल बदलाव की जरूरत है। हम कुछ हफ्तों तक लोन नहीं देंगे। इसके बाद जेफरीज ने पेटीएम पर अंडरपरफॉर्म रेटिंग दी है। वहीं आज बाटा इंडिया और टाइटन के स्टॉक्स भी ब्रोकरेज के रडार पर आ गये हैं। कल ही दोनों कंपनियों के नतीजे आये हैं। बाटा पर सिटी ने बिकवाली की रेटिंग दी है। वहीं टाइटन पर जेफरी ने होल्ड रेटिंग दी है। जानते हैं तीनों स्टॉक्स के टारगेट प्राइस-

    JEFFERIES ON PAYTM

    जेफरीज ने पेटीएम पर अंडरपरफॉर्म रेटिंग दी है। इसके शेयर का लक्ष्य 500 रुपये प्रति शेयर तय किया है। उनका कहना है कि रोक से पेमेंट बिजनेस के EBITDA पर 20-30% का असर आने की आशंका है। लैंडिग कारोबार पर असर से EBITDA पर 20% और दबाव दिख सकता है। कंपनी की साख पर चोट पड़ी है। RBI के एक्शन से कंपनी की ग्रोथ पर असर होता हुआ दिखाई दे सकता है। कंपनी के मुनाफे में आने में लगने वाला समय बढ़ सकता है।

    एक एक्सपर्ट ने सिर्फ 4 दिनों में कमाया 14% से ज्यादा रिटर्न, आज कमाई के दिग्गजों ने 7 स्टॉक्स पर खेला दांव


    CITI ON BATA INDIA

    सिटी ने बाटा इंडिया पर बिकवाली की रेटिंग दी है। इसके शेयर का लक्ष्य 1330 रुपये प्रति शेयर तय किया है। उनका कहना है कि त्योहारी सीजन में देरी के बावजूद कंपनी ने सालाना आधार पर तीसरी तिमाही में फ्लैट रेवन्यू दर्ज किया है। कंपनी के एक्सपांशन के बावजूद Q3 में रेवन्यू /EBITDA/मुनाफा अनुमान से नीचे रहा है। EBITDA मार्जिन सालाना आधार पर 278 बीपीएस घटकर 20.1% हो गई। जबकि तिमाही आधार पर 210 बीपीएस नीचे गिर गई। ब्रांडिंग और टेक्नोलॉजी में किए गए अहम निवेश के कारण मार्जिन पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ा।

    Jefferies On Titan

    जेफरीज ने टाइटन पर होल्ड रेटिंग दी है। इसके शेयर का लक्ष्य 3,600 रुपये प्रति शेयर तय किया है। उनका कहना है कि ऑपरेटिंग परफॉर्मेंस अनुमान से कम रहा। अपेक्षा से कम मार्जिन के कारण परफॉर्मेंस चूक गया। वर्तमान संदर्भ में 20% सालाना वृद्धि अच्छी लग रही है। आभूषण मार्जिन एक बैंड में रही। जबकि घड़ियाँ और आईकेयर ने हाई वोलैटिलिटी का प्रदर्शन किया। कंपनी का मैनेजमेंट अपने आउटलुक को लेकर आश्वस्त है।

    MS On Titan

    मॉर्गन स्टैनली ने टाइटन पर इक्वल वेट रेटिंग दी है। इसके शेयर का लक्ष्य 3,290 रुपये प्रति शेयर तय किया है। उनका कहना है कि कंपनी के नतीजे कमजोर मार्जिन के चलते अनुमान से कमजोर रहे।

    (डिस्क्लेमरः Moneycontrol.com पर दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह निवेश विशेषज्ञों के अपने निजी विचार और राय होते हैं। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।)

     

     

     

    Sunil Gupta

    Sunil Gupta

    First Published: Feb 02, 2024 1:03 PM

    हिंदी में शेयर बाजारस्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंसऔर अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।