Stocks on Broker's Radar: नायका (Nykaa) को त्योहार और शादी के सीजन दौरान मजबूत डिमांड के कारण दिसंबर तिमाही में 17.5 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा हुआ। कंपनी का मुनाफा एक साल पहले की समान अवधि से 106 प्रतिशत ज्यादा रहा। इसके साथ-साथ रेवन्यू में 22 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। कंपनी का रेवन्यू पिछले साल के 1,462.83 करोड़ रुपये से बढ़कर 1,788.8 करोड़ रुपये हो गया। मॉर्गन स्टैनली ने नायका पर ओवरवेट रेटिंग दी है। वहीं नवीन फ्लोरिन (NAVIN FLUORINE) का मुनाफा सालाना 26.8 प्रतिशत घटकर 78 करोड़ रुपये रहा। कंपनी का रेवन्यू 11 प्रतिशत घटकर 502 करोड़ रुपये रहा। जेफरीज ने नवीन फ्लोरिन पर होल्ड रेटिंग दी है। इसके साथ ही आज फिनोलेक्स इंडस्ट्रीज (FINOLEX INDUSTRIES) का स्टॉक भी ब्रोकर्स के रडार पर आ गया है। जानते हैं किस स्टॉक पर कितना है ब्रोकर्स का टारगेट प्राइस-