Get App

Stocks on Broker's Radar: नायका, नवीन फ्लोरीन और फिनोलेक्स इंडस्ट्रीज पर आज ब्रोकरेज फर्मों ने लगाया दांव

Nykaa पर मॉर्गन स्टैनली ने ओवरवेट रेटिंग देकर इसके शेयर का लक्ष्य 190 रुपये प्रति शेयर तय किया है। उनका कहना है कि Q3 EBITDA मार्जिन थोड़ा कम रही। ये 5.5% रही जबकि इसके 5.7% रहने का अनुमान था। कंपनी केसभी बिजनेस में स्थिर ग्रोथ का रुझान नजर आया। फैशन और eB2B सेगमेंट में मुनाफे दिखा सुधार पॉजिटिव है

Curated By: Sunil Guptaअपडेटेड Feb 07, 2024 पर 12:45 PM
Stocks on Broker's Radar: नायका, नवीन फ्लोरीन और फिनोलेक्स इंडस्ट्रीज पर आज ब्रोकरेज फर्मों ने लगाया दांव
NAVIN FLUORINE पर जेफरीज ने होल्ड रेटिंग दी है। ब्रोकरेज ने इसके शेयर का लक्ष्य 3425 रुपये से घटाकर 2950 रुपये प्रति शेयर तय किया है

Stocks on Broker's Radar: नायका (Nykaa) को त्योहार और शादी के सीजन दौरान मजबूत डिमांड के कारण दिसंबर तिमाही में 17.5 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा हुआ। कंपनी का मुनाफा एक साल पहले की समान अवधि से 106 प्रतिशत ज्यादा रहा। इसके साथ-साथ रेवन्यू में 22 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। कंपनी का रेवन्यू पिछले साल के 1,462.83 करोड़ रुपये से बढ़कर 1,788.8 करोड़ रुपये हो गया। मॉर्गन स्टैनली ने नायका पर ओवरवेट रेटिंग दी है। वहीं नवीन फ्लोरिन (NAVIN FLUORINE) का मुनाफा सालाना 26.8 प्रतिशत घटकर 78 करोड़ रुपये रहा। कंपनी का रेवन्यू 11 प्रतिशत घटकर 502 करोड़ रुपये रहा। जेफरीज ने नवीन फ्लोरिन पर होल्ड रेटिंग दी है। इसके साथ ही आज फिनोलेक्स इंडस्ट्रीज (FINOLEX INDUSTRIES) का स्टॉक भी ब्रोकर्स के रडार पर आ गया है। जानते हैं किस स्टॉक पर कितना है ब्रोकर्स का टारगेट प्राइस-

MS On Nykaa

मॉर्गन स्टैनली ने नायका पर ओवरवेट रेटिंग दी है। इसके शेयर का लक्ष्य 190 रुपये प्रति शेयर तय किया है। उनका कहना है कि Q3 आय के आंकड़ें अनुमान से थोड़ा कम रहे। Q3 EBITDA मार्जिन थोड़ा कम रहा। ये 5.5% रही जबकि इसके 5.7% रहने का अनुमान था। कंपनी के सभी बिजनेस में स्थिर ग्रोथ का रुझान नजर आया। फैशन और eB2B सेगमेंट में मुनाफे दिखा सुधार पॉजिटिव है। ESOP खर्च से वृद्धिशील निगेटिव EBITDA मार्जिन प्रभावित हो सकती है। कंपनी का अंतर्राष्ट्रीय विस्तार निगेटिव नजर आया।

ब्रोकर्स की संस्था ANMI ने इंडेक्स फ्यूचर्स के लिए ट्रेडिंग घंटे बढ़ाने को दी सैद्धांतिक मंजूरी

सब समाचार

+ और भी पढ़ें